ETV Bharat / state

दुमकाः सरकार के दावों को मुंह चिढ़ाती है यह सड़क, मिनटों की यात्रा घंटों में होती है पूरी

एक ओर विकास के दावे किए जाते हैं, दूसरी ओर गांव के लोग अभी तक सड़क जैसी आधारभूत संरचना से भी वंचित हैं. दुमका के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें इतनी बदहाल हैं कि सरकार के दावे बस झूठे नजर आते हैं.

author img

By

Published : Aug 5, 2019, 10:57 PM IST

रोड की हालत

दुमका: एक ओर सरकार ग्रामीण से ग्रामीण इलाकों में विकास का दावा कर रही है दूसरी ओर दुमका के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें इतनी बदहाल हैं कि सरकार के दावे बस झुठे नजर आते हैं. जामा प्रखंड के चिगलपहाड़ी, नोनीहथवारी, महादेवरायडीह, कुल्हड़िया, गणेशडीह की सड़कें काफी जर्जर हैं. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

देखें पूरी खबर


क्या कहते हैं ग्रामीण
इन सड़कों पर आने-जाने वाले लोग और ग्रामीणों का कहना है कि आवागमन में काफी परेशानी है. वे कहते हैं कि प्रशासन को इन सड़कों को लेकर आवश्यक पहल करनी चाहिए.


क्या कहते हैं पर अधिकारी
इस संबंध में जब ईटीवी भारत ने जामा प्रखंड के बीडीओ साधुचरण देवगम से बात की तो उन्होंने कहा कि अब जब मामला संज्ञान में आ गया है तो वह इसके निर्माण के लिए आवश्यक पहल करेंगे.

दुमका: एक ओर सरकार ग्रामीण से ग्रामीण इलाकों में विकास का दावा कर रही है दूसरी ओर दुमका के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें इतनी बदहाल हैं कि सरकार के दावे बस झुठे नजर आते हैं. जामा प्रखंड के चिगलपहाड़ी, नोनीहथवारी, महादेवरायडीह, कुल्हड़िया, गणेशडीह की सड़कें काफी जर्जर हैं. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

देखें पूरी खबर


क्या कहते हैं ग्रामीण
इन सड़कों पर आने-जाने वाले लोग और ग्रामीणों का कहना है कि आवागमन में काफी परेशानी है. वे कहते हैं कि प्रशासन को इन सड़कों को लेकर आवश्यक पहल करनी चाहिए.


क्या कहते हैं पर अधिकारी
इस संबंध में जब ईटीवी भारत ने जामा प्रखंड के बीडीओ साधुचरण देवगम से बात की तो उन्होंने कहा कि अब जब मामला संज्ञान में आ गया है तो वह इसके निर्माण के लिए आवश्यक पहल करेंगे.

Intro:दुमका -
सरकार ग्रामीण इलाकों में विकास का दावा करती है लेकिन दुमका के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें आज भी बदहाल हैं । जामा प्रखंड के चिगलपहाड़ी , नोनीहथवारी , महादेवरायडीह , कुल्हड़िया, गणेशडीह की सड़कें काफी जर्जर है । ये सड़क कहीं-कहीं उबड़ खाबड़ हैं तो कहीं-कहीं इन पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं । इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है ।


Body:क्या कहते हैं ग्रामीण ।
------------------------------------
इन सड़कों पर आने जाने वाले लोग और स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आवागमन में काफी परेशानी है । वे कहते हैं कि प्रशासन को इन सड़कों को लेकर आवश्यक पहल करनी चाहिए ।
बाईट - धनेश्वर मराण्डी ,ग्रामीण
बाईट - तपन दास , ग्रामीण


Conclusion:क्या कहते हैं पर अधिकारी ।
-----------------------------------------------------
इस संबंध में जब हमने जामा प्रखंड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम से बात की तो उन्होंने कहा कि अब जब मामला संज्ञान में आ गया है तो वह इसके निर्माण के लिए आवश्यक पाल करेंगे ।
बाईट - साधुचरण देवगम , बीडीओ , जामा

फाईनल वीओ - आज भी अगर गांव के लोग सड़क जैसी आधारभूत संरचना से वंचित है तो साफ समझा जा सकता है कि विकास धरातल तक नहीं उतरा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.