ETV Bharat / state

पुल की मरम्मत नहीं होने से आसपास के लोग काट रहे चांदी, जानिए क्या है वजह?

दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर जामा प्रखंड में स्थित भुरभुरी पुल इस वर्ष के फरवरी माह में क्षतिग्रस्त हो गया था. लंबे समय तक इसमें मरम्मत का काम ही शुरू नहीं हुआ. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

people in trouble due to bridge not repaired in dumka
अर्द्धनिर्मित पुल
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 11:07 AM IST

Updated : Nov 17, 2020, 1:18 PM IST

दुमकाः सरकारी कामकाज में किस कदर लापरवाही बरती जाती है इसका बड़ा नमूना दुमका में देखा जा सकता है. दरअसल दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर जामा प्रखंड में स्थित भुरभुरी पुल इस वर्ष के फरवरी माह में क्षतिग्रस्त हो गया था. लंबे समय तक तो इसमें मरम्मत का काम ही शुरू नहीं हुआ. दो माह पहले मरम्मत शुरू हुआ लेकिन कार्य की प्रगति काफी धीमी है. इससे हजारों लोगों को प्रतिदिन आवागमन में अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दुमका के इस पुल पर आवागमन ठप हो जाने से दुमका से भागलपुर आने जाने वाले लोगों को 20 किलोमीटर दूरी अधिक तय कर दूसरे रास्ते से अपना सफर पूरा करना पड़ रहा है. वैसे काफी संख्या में ऐसे भी लोग हैं जो जान जोखिम में डालकर नदी में उतर कर इस पार से उस पार हो रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ग्रामीणों की कट रही है चांदी
भुरभुरी पुल के क्षतिग्रस्त होने से अगल-बगल के जो ग्रामीण है उनकी चांदी हो गई है. क्योंकि उन्होंने नदी के पुल के नीचे से एक सड़क बना दिया है. साथ ही वो नदी में उतर कर लोगों को इस पार से उस पार कराते हैं. इस सहयोग के एवज में वे प्रति वाहन 20 से 25 रुपया वसूलते हैं.

people in trouble due to bridge not repaired in dumka
जान जोखिम में डाल कर सफर करते लोग
क्या कहते हैं राहगीरइस पुल से आने जाने वाले लोग काफी परेशान हैं. वह कहते हैं कि यह काफी खतरनाक रास्ता है लेकिन क्या करें पूल क्षतिग्रस्त हो गया है और काफी लंबी दूरी तय करने से बेहतर है कि थोड़ा खतरा मोल लिया जाए. जबकि सहयोग के नाम पर पैसे वसूल करने वाले ग्रामीण कहते हैं कि हम लोग तो मदद कर रहे हैं. हालांकि सभी चाहते हैं कि सरकार पुल का जल्द मरम्मत कराए.
people in trouble due to bridge not repaired in dumka
अर्द्धनिर्मित पुल

इसे भी पढ़ें- दुमकाः अवैध लकड़ी से भरा वाहन जब्त, चालक फरार


पथ निर्माण विभाग करा रहा है मरम्मत
पथ निर्माण विभाग की ओर से इस पुल के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है. अवकाश रहने की वजह से पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एसपी सिंह से मुलाकात नहीं हो पाई. हालांकि उन्होंने फोन पर बताया कि एक माह में 15 दिसंबर तक पुल का मरम्मत कार्य पूरा हो जाएगा.

people in trouble due to bridge not repaired in dumka
टूटे पुल से जाते लोग
सरकार को अविलंब ध्यान देने की जरूरत शासन-प्रशासन की ओर इस पुल की मरम्मत कराने में किस कदर लापरवाही बरती गई. पुल क्षतिग्रस्त फरवरी माह में हुआ लेकिन पुल पर मरम्मत का कार्य सितंबर माह में शुरू होगा. इस मार्ग के अवरुद्ध हो जाने से दूसरे सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. अब दो माह पूर्व जब निर्माण का काम शुरू भी हुआ तो वह अब तक पूरा नहीं हो पाया. झारखंड सरकार को अविलंब इस दिशा में पहल करते हुए पूल का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लोगों को राहत देना चाहिए.

दुमकाः सरकारी कामकाज में किस कदर लापरवाही बरती जाती है इसका बड़ा नमूना दुमका में देखा जा सकता है. दरअसल दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर जामा प्रखंड में स्थित भुरभुरी पुल इस वर्ष के फरवरी माह में क्षतिग्रस्त हो गया था. लंबे समय तक तो इसमें मरम्मत का काम ही शुरू नहीं हुआ. दो माह पहले मरम्मत शुरू हुआ लेकिन कार्य की प्रगति काफी धीमी है. इससे हजारों लोगों को प्रतिदिन आवागमन में अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दुमका के इस पुल पर आवागमन ठप हो जाने से दुमका से भागलपुर आने जाने वाले लोगों को 20 किलोमीटर दूरी अधिक तय कर दूसरे रास्ते से अपना सफर पूरा करना पड़ रहा है. वैसे काफी संख्या में ऐसे भी लोग हैं जो जान जोखिम में डालकर नदी में उतर कर इस पार से उस पार हो रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ग्रामीणों की कट रही है चांदी
भुरभुरी पुल के क्षतिग्रस्त होने से अगल-बगल के जो ग्रामीण है उनकी चांदी हो गई है. क्योंकि उन्होंने नदी के पुल के नीचे से एक सड़क बना दिया है. साथ ही वो नदी में उतर कर लोगों को इस पार से उस पार कराते हैं. इस सहयोग के एवज में वे प्रति वाहन 20 से 25 रुपया वसूलते हैं.

people in trouble due to bridge not repaired in dumka
जान जोखिम में डाल कर सफर करते लोग
क्या कहते हैं राहगीरइस पुल से आने जाने वाले लोग काफी परेशान हैं. वह कहते हैं कि यह काफी खतरनाक रास्ता है लेकिन क्या करें पूल क्षतिग्रस्त हो गया है और काफी लंबी दूरी तय करने से बेहतर है कि थोड़ा खतरा मोल लिया जाए. जबकि सहयोग के नाम पर पैसे वसूल करने वाले ग्रामीण कहते हैं कि हम लोग तो मदद कर रहे हैं. हालांकि सभी चाहते हैं कि सरकार पुल का जल्द मरम्मत कराए.
people in trouble due to bridge not repaired in dumka
अर्द्धनिर्मित पुल

इसे भी पढ़ें- दुमकाः अवैध लकड़ी से भरा वाहन जब्त, चालक फरार


पथ निर्माण विभाग करा रहा है मरम्मत
पथ निर्माण विभाग की ओर से इस पुल के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है. अवकाश रहने की वजह से पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एसपी सिंह से मुलाकात नहीं हो पाई. हालांकि उन्होंने फोन पर बताया कि एक माह में 15 दिसंबर तक पुल का मरम्मत कार्य पूरा हो जाएगा.

people in trouble due to bridge not repaired in dumka
टूटे पुल से जाते लोग
सरकार को अविलंब ध्यान देने की जरूरत शासन-प्रशासन की ओर इस पुल की मरम्मत कराने में किस कदर लापरवाही बरती गई. पुल क्षतिग्रस्त फरवरी माह में हुआ लेकिन पुल पर मरम्मत का कार्य सितंबर माह में शुरू होगा. इस मार्ग के अवरुद्ध हो जाने से दूसरे सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. अब दो माह पूर्व जब निर्माण का काम शुरू भी हुआ तो वह अब तक पूरा नहीं हो पाया. झारखंड सरकार को अविलंब इस दिशा में पहल करते हुए पूल का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लोगों को राहत देना चाहिए.
Last Updated : Nov 17, 2020, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.