ETV Bharat / state

बासुकीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों से गुलजार, अव्यवस्था से यात्रियों को हो रही परेशानी

देश के कोने-कोने से चार धाम की यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों का जत्था मकर-संक्रांति पर गंगा सागर में लगने वाले मेले में पहुचते हैं. गंगा सागर जाने के क्रम में बासुकीनाथ धाम में यात्री पड़ाव डाल रहे हैं.

Passenger crowd, यात्रियों की भीड़
बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 4:28 PM IST

दुमका: उपराजधानी का बासुकीनाथ धाम इन दिनों गंगा सागर जा रहे तीर्थयात्रियों से पटा है. ठंड के मौसम में लगातार पर्यटकों के आगमन से बाबा बासुकीनाथ धाम गुलजार है. देश के कोने-कोने से चार धाम की यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों का जत्था मकर-संक्रांति पर गंगा सागर में लगने वाले मेले में पहुचने के क्रम में बासुकीनाथ धाम में पड़ाव डाल रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन अचानक पहुंचे अनाथ आश्रम, बच्चों ने उतारी आरती, CM ने हर मदद का दिया भरोसा

इस दौरान ये लोग बाबा फौजदारी का आशीर्वाद प्राप्त कर खट्टी-मीठी यादें अपने साथ लेकर जा रहे हैं. बासुकीनाथ बस स्टैंड में पड़ाव डाले तीर्थयात्रियों से बात करने पर बताया कि यहां मंदिर में सरकारी पूजा प्रणाली अच्छी है. लेकिन बासुकीनाथ बस स्टैंड में सफाई और बिजली पानी का घोर अभाव है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. हमलोगों को इस ठंड में खुले असमान के नीचे रात गुजरना पड़ा रहा है.

दुमका: उपराजधानी का बासुकीनाथ धाम इन दिनों गंगा सागर जा रहे तीर्थयात्रियों से पटा है. ठंड के मौसम में लगातार पर्यटकों के आगमन से बाबा बासुकीनाथ धाम गुलजार है. देश के कोने-कोने से चार धाम की यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों का जत्था मकर-संक्रांति पर गंगा सागर में लगने वाले मेले में पहुचने के क्रम में बासुकीनाथ धाम में पड़ाव डाल रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन अचानक पहुंचे अनाथ आश्रम, बच्चों ने उतारी आरती, CM ने हर मदद का दिया भरोसा

इस दौरान ये लोग बाबा फौजदारी का आशीर्वाद प्राप्त कर खट्टी-मीठी यादें अपने साथ लेकर जा रहे हैं. बासुकीनाथ बस स्टैंड में पड़ाव डाले तीर्थयात्रियों से बात करने पर बताया कि यहां मंदिर में सरकारी पूजा प्रणाली अच्छी है. लेकिन बासुकीनाथ बस स्टैंड में सफाई और बिजली पानी का घोर अभाव है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. हमलोगों को इस ठंड में खुले असमान के नीचे रात गुजरना पड़ा रहा है.

Intro:दुमका -
×××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××दुमका - ज़िले के बासुकिनाथधाम इन दिनों गंगा सागर जा रहे तीर्थयात्रियों से पटा है,ठंड भरे मौसम मे लगातार पर्यटकों के आगमन से बाबा बासुकिनाथधाम की नगरी गुलजार हो रही हैं ।देश के कोने कोने से चार धाम की यात्रा निकले तीर्थयात्रियों का जत्था मकर-संक्रांति पर समुद्र तट गंगासागर मे लगने बाले मेले मे पहुचने के क्रम मे बासुकिनाथधाम मे पड़ाव डाल रहे हैं ।और बाबा फौजदारी का आशीर्वाद प्राप्त कर खट्टी मीठी यादें अपने साथ लेकर जा रहे है ।बासुकिनाथ बस स्टेन मे पड़ाव डाले तीर्थयात्रियों से बात करने पर बताया कि यहाँ मंदिर में सरकारी पुजा प्रणाली अच्छी है लेकिन बासुकिनाथ बस स्टेन मे सफाई और बिजली पानी का घोर अभाव है,इससे यात्रियों को परेसानी हो रही हैं ।हमलोगों को इस ठंड में खुले असमान के नीचे रात गुजरना पड़ा रहा है ।


Body:दुमका
×××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××दुमका ज़िले के बासुकिनाथधाम इन दिनो तीर्थयात्रियों से पटा है ।मकर-संक्रांति के अवसर पर लगने मेले में गंगासागर जा रहें तीर्थयात्री बासुकिनाथ नगरी मे बाबा का जलभिसेक करना नही भूल रहे हैं । कडाके की ठण्ड होन के बाद तीर्थयात्री बासुकिनाथ बस स्टेन मे पड़ाव डाल रहे हैं,बासुकिनाथ आये तीर्थयात्रियों से बात करने पर उन्होँने बताया कि यहाँ मंदिर की ख्याति दुर दुर तक फेलि है इस लिए हमलोग देश बिदेश से आते हैं लेकिन यहाँ की व्यवस्था अच्छी नही है । यहाँ बस स्टेन मे ना पानी है ना बिजली ना ही सफाई की व्यवस्था ,और ना ही ठण्ड से बचने के लिए कोई विकल्प। हमलोगों को खुले आसमान के नीचे रात गुजरना पड़ा रहता ।


Conclusion:दुमका
×××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××
गंगासागर जा रहे तीर्थयात्रियों से पटा बासुकिनाथधाम ,देश बिदेश से गंगासागर मे मकर-संक्रांति पर समुद्र तट पर लगनेवाले मेले मे जा रहे तीर्थयात्री बासुकिनाथ फौजदारी बाबा का दर्शन करने नही भूल रहे हैं । बासुकिनाथ बस स्टेन मे यात्री सुबिधा का घोर अभाव है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.