ETV Bharat / state

दुमका में बेटे ने की ऑटो दिलाने के जिद, नहीं मिला तो कर लिया आत्मदाह - दुमका

दुमका में एक सनकी बेटे ने अपनी लाचार मां से पैसे मांगे. जब मां ने पैसे नहीं दिए तो वो कचहरी परिसर पहुंच गया. वहां जाकर उसने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली.

आत्मदाह की कोशिश
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 9:44 PM IST

दुमकाः जिले में एक सनकी बेटे ने अपनी लाचार मां से पैसे मांगे. जब मां ने पैसे नहीं दिए तो वो कचहरी परिसर पहुंच गया. वहां जाकर उसने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली. उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक नगर थाना क्षेत्र के हरनाकुंडी का रहने वाला है.
दरअसल नगर थाना क्षेत्र के हरनाकुंडी इलाके का निवासी बापी चालक अपनी मां सुभद्रा देवी से ऑटो रिक्शा खरीदने की जिद पिछले कई दिनों से कर रहा था. जबकि सुभद्रा देवी कचहरी परिसर स्थित एक नाश्ते के दुकान पर काम कर किसी तरह आजीविका चलाती है. बापी काफी शराब पीता था. सुभद्रा के पास रुपये थे नहीं तो उसने इंकार कर दिया.

पैसे नहीं मिलने पर बुधवार को बापी कचहरी परिसर स्थित उस दुकान के सामने पहुंच गया, जहां मां काम करती थी. उसके बाद अपने शरीर पर पेट्रोल डाल लिया और आग लगा ली. पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.

undefined

बापी की हालत काफी गंभीर है. मां सुभद्रा ने रोते हुए बताया कि बापी की शराब पीने की आदत थी. वह अक्सर उससे पैसे लिया करता था. अब उसकी जिद ऑटो रिक्शा लेने की थी, जिसके लिए उसके पास पैसे नहीं थे.

दुमकाः जिले में एक सनकी बेटे ने अपनी लाचार मां से पैसे मांगे. जब मां ने पैसे नहीं दिए तो वो कचहरी परिसर पहुंच गया. वहां जाकर उसने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली. उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक नगर थाना क्षेत्र के हरनाकुंडी का रहने वाला है.
दरअसल नगर थाना क्षेत्र के हरनाकुंडी इलाके का निवासी बापी चालक अपनी मां सुभद्रा देवी से ऑटो रिक्शा खरीदने की जिद पिछले कई दिनों से कर रहा था. जबकि सुभद्रा देवी कचहरी परिसर स्थित एक नाश्ते के दुकान पर काम कर किसी तरह आजीविका चलाती है. बापी काफी शराब पीता था. सुभद्रा के पास रुपये थे नहीं तो उसने इंकार कर दिया.

पैसे नहीं मिलने पर बुधवार को बापी कचहरी परिसर स्थित उस दुकान के सामने पहुंच गया, जहां मां काम करती थी. उसके बाद अपने शरीर पर पेट्रोल डाल लिया और आग लगा ली. पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.

undefined

बापी की हालत काफी गंभीर है. मां सुभद्रा ने रोते हुए बताया कि बापी की शराब पीने की आदत थी. वह अक्सर उससे पैसे लिया करता था. अब उसकी जिद ऑटो रिक्शा लेने की थी, जिसके लिए उसके पास पैसे नहीं थे.

Intro:दुमका
दुकान में एक सनकी पुत्र अपनी लाचार मां से ऑटो रिक्शा खरीदा देने की कर रहा था जिद और जब मां ने कहा कि नहीं है उसके पास पैसे तो उसने कचहरी परिसर में खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली । युवक की हालत गंभीर है और सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है ।


Body:क्या है पूरा मामला ।
-----------------------------------------
दुमका नगर थाना क्षेत्र के हरनाकुंडी इलाके का निवासी बापी चालक अपनी मां सुभद्रा देवी से ऑटो रिक्शा खरीदा देने का जिद पिछले कई दिनों से कर रहा था । जबकि सुभद्रा देवी कचहरी परिसर स्थित एक नाश्ते के दुकान पर काम कर किसी तरह आजीविका चला रही थी । बापी काफी शराब पीता था । इधर सुभद्रा के पास रुपये थे नहीं तो उसने रुपये देने से इंकार किया तो आज बापी कचहरी परिसर स्थित उस दुकान के सामने पहुंच गया जहाँ माँ काम करती थी और अपने शरीर पर पेट्रोल उढेल लिया और आग लगा ली । टाऊन थाना की पुलिस फौरन पहुँच कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया ।


Conclusion:सदर अस्पताल में चल रहे इलाज ।
-------------------------------
बापी की हालत काफी गंभीर है और सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है । मां सुभद्रा ने रोते हुए बताया कि बापी की शराब पीने की आदत थी और वह अक्सर उसे पैसे लिया करता था । अब उसकी जिद ऑटो रिक्शा लेने की थी जिसके लिए उसके पास पैसे नहीं थे ।

बाईट - सुभद्रा देवी , माँ
बाईट - आर के भगत , एसआई , नगर थाना ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.