दुमकाः हंसडीहा थाना क्षेत्र के धनवे गांव में तीन दिन पूर्व राशन दुकान संचालक अशोक यादव हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी ऋषि कुमार उर्फ पवन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें ये बात सामने आई कि हत्या की वजह अशोक के द्वारा एक दूसरे राशन डीलर के द्वारा फर्जी कार्ड बनवाने की बात उजागर करने को लेकर थी. इस तरह पुलिस ने पिछले दिनों दुमका में मॉब लिंचिंग में पीडीएस दुकानदार की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
इसे भी पढ़ें- Mob Lynching in Dumka: दुमका में जनवितरण प्रणाली दुकानदार की पीट-पीट कर हत्या
दुमका पुलिस ने अशोक मंडल हत्याकांड का खुलासा कर पीडीएस दुकानदार की हत्या में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसको लेकर हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने जानकारी देते हुए बताया कि पीडीएस दुकान में फर्जीवड़ा राशन कार्ड का उजागर में सहयोग करने में अशोक मंडल हत्या कर दी गयी. उन्होंने बताया कि बगल के पगवारा गांव में राशन दुकान रूपा स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित है, उनके पास काफी संख्या में फर्जी राशन कार्ड हैं. पगवारा के कुछ लोगों द्वारा इस फर्जी कार्ड को लेकर सूचना के अधिकार में आवेदन किया गया था. जिसमें अशोक मंडल उन लोगों को सहयोग किया था. यही सहयोग उसकी हत्या का कारण बन गया. समूह के संचालक के पुत्र ललन यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर अशोक की हत्या की साजिश रची. ललन इस हत्याकांड में मुख्य आरोपियों में शामिल है.
गिरफ्तार ऋषि ने स्वीकारी संलिप्तताः गिरफ्तार ऋषि ने इस अशोक मंडल हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली. साथ ही उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया लोहे के रॉड को बरामद किया गया. इतना ही नहीं अपराधियों द्वारा अशोक के ऊपर गोली भी चलाई गयी थी, जो कंधे की ओर से जैकेट में भेदते हुए बाहर निकल गया था. वहीं पुलिस इस हत्याकांड के अन्य सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर अभियान चला रही है. जिसमें इस घटना को अंजाम तक पहुंचने में स्थानीय युवकों के साथ साथ बिहार के भी अपराधी शामिल हैं.