दुमका: जिले में उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को जामा प्रखंड के बारापलासी क्षेत्र में निबंधित 6 उर्वरक एवं रासायनिक खाद दुकानों के भंडारण पंजी, ई पोस मशीन आदि की जांच की गई. ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से खाद की कालाबाजारी की शिकायत की थी. किसानों की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने विभाग को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.
इसे भी पढे़ं:- दुमकाः SBI घोटाले में 5 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन, जांच करने पहुंचे एसपी अंबर लकड़ा
प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुशीला टूडू और सहायक तकनीकी प्रबंधक योगेश नारायण सिंह ने बारापलासी के दीपक फर्टिलाइजर, विनोद इंटरप्राइजेज, राजकुमार खाद बीज भंडार, जागेश्वर खाद बीज भंडार, अमीर मंडल खाद भंडार, सुनील कुमार अग्रवाल खाद बीज भंडार आदि दुकानों का औचक निरीक्षण किया.
सहायक तकनीकी प्रबंधक योगेश नारायण सिंह ने बताया कि रसायनिक खाद जांच करने के अलावा स्थानीय किसानों से खाद की कालाबाजारी के बारे में पूछताछ की जा रही है, यदि किसी किसान से यूरिया खाद का मूल्य 266 रूपये 50 पैसे से अधिक वसूला जा रहा है, तो जिला कृषि पदाधिकारी दुमका को लिखित शिकायत की जाएगी और गड़बड़ी करने वाले दुकान का लाइसेंस रद्द करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.