ETV Bharat / state

दुमका केंद्रीय कारा के सामने फायरिंग, अब तक अपराधी का कोई सुराग नहीं - investigation in dumka central jail firing

दुमका केंद्रीय कारा के सामने फायरिंग मामले (Dumka central jail firing case) में पुलिस को अबतक अपराधी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि दुमका एसपी अंबर लकड़ा का कहना है कि दुमका केंद्रीय कारा फायरिंग की जांच की जा रही है, अपराधी पुलिस की गिरफ्त में जल्द होगा.

Dumka central jail firing case
Dumka central jail firing case
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 11:19 AM IST

दुमका: शुक्रवार शाम दुमका केंद्रीय कारा के मुख्य गेट पर तैनात संतरी को निशाना बनाकर तीन बाइक सवार अपराधियों ने गोलियां चलाई थी. जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही (investigation in dumka central jail firing) है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: दुमका केंद्रीय जेल के मुख्य गेट पर अपराधियों ने चलाई गोलियां, बाल-बाल बचे संतरी

केंद्रीय कारा में कई गैंगस्टर हैं बंद: दुमका केंद्रीय कारा (Dumka central jail firing case) में झारखंड के कई कुख्यात अपराधी बंद हैं. ऐसे में अगर मुख्य गेट पर गोली चलती है तो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है. वर्तमान समय में दुमका केंद्रीय कारा में गैंगस्टर अखिलेश के अलावा अमन सिंह, अमन साव बंद है. इसके साथ ही नक्सल मामले के भी कई आरोपी जेल में है. जेल के जिस संतरी पलटन मरांडी पर निशाना साधा गया था. उसका कहना है कि तीनों अपराधी एक बाइक पर सवार थे और उनकी मंशा गलत लग रही थी. अचानक से पिस्टल निकाल कर गोली चला दी और यह कहते हुए भाग निकले कि बच गया.


मुख्य गेट का सीसीटीवी मिला खराब: केंद्रीय कारा में सुरक्षा व्यवस्था के प्रति किस तरह लापरवाही बरती जा रही है. इसका पता इसी से चलता है कि जब फायरिंग के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तो पता चला कि केंद्रीय कारा के मुख्य गेट के ऊपर जो सीसीटीवी कैमरा लगा है, वह खराब है. ऐसे में पुलिस को जेल के सामने के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा का सहारा लेना पड़ा.


क्या कहते हैं जिला के एसपी: केंद्रीय कारा के बाहर गोली चलने की घटना के अब तक की कार्रवाई के संबंध में दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस सक्रिय है. अपराधियों की खोज की जा रही है, जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जहां तक जेल गेट में लगे सीसीटीवी के खराब रहने की बात है, इसे हम लोगों ने गंभीरता से लिया है और आवश्यक पहल की जा रही है.

दुमका: शुक्रवार शाम दुमका केंद्रीय कारा के मुख्य गेट पर तैनात संतरी को निशाना बनाकर तीन बाइक सवार अपराधियों ने गोलियां चलाई थी. जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही (investigation in dumka central jail firing) है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: दुमका केंद्रीय जेल के मुख्य गेट पर अपराधियों ने चलाई गोलियां, बाल-बाल बचे संतरी

केंद्रीय कारा में कई गैंगस्टर हैं बंद: दुमका केंद्रीय कारा (Dumka central jail firing case) में झारखंड के कई कुख्यात अपराधी बंद हैं. ऐसे में अगर मुख्य गेट पर गोली चलती है तो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है. वर्तमान समय में दुमका केंद्रीय कारा में गैंगस्टर अखिलेश के अलावा अमन सिंह, अमन साव बंद है. इसके साथ ही नक्सल मामले के भी कई आरोपी जेल में है. जेल के जिस संतरी पलटन मरांडी पर निशाना साधा गया था. उसका कहना है कि तीनों अपराधी एक बाइक पर सवार थे और उनकी मंशा गलत लग रही थी. अचानक से पिस्टल निकाल कर गोली चला दी और यह कहते हुए भाग निकले कि बच गया.


मुख्य गेट का सीसीटीवी मिला खराब: केंद्रीय कारा में सुरक्षा व्यवस्था के प्रति किस तरह लापरवाही बरती जा रही है. इसका पता इसी से चलता है कि जब फायरिंग के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तो पता चला कि केंद्रीय कारा के मुख्य गेट के ऊपर जो सीसीटीवी कैमरा लगा है, वह खराब है. ऐसे में पुलिस को जेल के सामने के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा का सहारा लेना पड़ा.


क्या कहते हैं जिला के एसपी: केंद्रीय कारा के बाहर गोली चलने की घटना के अब तक की कार्रवाई के संबंध में दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस सक्रिय है. अपराधियों की खोज की जा रही है, जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जहां तक जेल गेट में लगे सीसीटीवी के खराब रहने की बात है, इसे हम लोगों ने गंभीरता से लिया है और आवश्यक पहल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.