दुमका: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कोई भी प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं है. अगर मास्क उपलब्ध भी है तो सिर्फ डॉक्टर के लिए इसके अलावा किसी भी कर्मी के पास मास्क नहीं है.
प्राथमिक उपचार की व्यवस्था
दुमका के जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किसी भी प्रकार की प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं है. डॉक्टर को छोड़कर किसी भी स्वास्थ्य कर्मी के पास मास्क तक उपलब्ध नहीं है. इतना ही नहीं डॉक्टर के पास किसी प्रकार का किट भी नहीं है. ऐसे में कोरोना के महामारी का खतरा बढ़ सकता है. बिना प्राथमिक उपचार की व्यवस्था के मरिजों का इलाज करना एक बहुत बड़े खतरे को मोल लेना माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना संदिग्धों के लिए तैयार है आइसोलेशन सेंटर, ईटीवी भारत ने की पड़ताल
अस्पताल में पीपीई किट और मास्क नहीं है उपलब्ध
मामले में डॉ अनीश कुमार ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों के लिए पीपीई किट और मास्क उपलब्ध नहीं है. ऐसे में संदिग्ध मरीज के आने से यहां आने वाले दूसरे मरीजों के साथ-साथ यहां के स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना के चपेट में आ सकते हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में महामारी पैदा होने की आशंका है.