ETV Bharat / state

नक्सली गंगा प्रसाद राय ने किया सरेंडर, काठीकुंड और रामगढ़ की वारदातों में थी तलाश - Naxalite surrenders

संथालपरगना के हार्डकोर नक्सली गंगा प्रसाद राय ने आत्मसर्पण कर दिया है. नक्सली गंगा प्रसाद की काठीकुंड और रामगढ़ की कई वारदात में पुलिस को तलाश थी.

Surrender of Naxalite Ganga Prasad Rai
नक्सली गंगा प्रसाद राय का सरेंडर
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 2:36 PM IST

दुमका: संथालपरगना के हार्डकोर नक्सली गंगा प्रसाद राय ने आत्मसर्पण कर दिया है. दुमका पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में संथालपरगना डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, एसएसबी डीआईजी टी दोरजे , उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी अम्बर लकड़ा के समक्ष गंगा प्रसाद ने अपना रायफल सौंप कर आत्मसमर्पण किया.

ये भी पढ़ें- एक लाख की इनामी नक्सली उषा किस्कु सहित तीन ने किया सरेंडर, जानिए किन वारदातों को दिया था अंजाम

पुलिस को कई कांडों में थी तलाश


गंगा प्रसाद राय जिले के काठीकुंड और रामगढ़ थाना क्षेत्र के दो नक्सली मामलों में वांटेड था. उस पर हार्डकोर नक्सली विजय दा और ताला के दस्ते में शामिल होने का भी आरोप है.

देखें वीडियो

समर्पण नीति का असर


नक्सली गंगा प्रसाद राय के आत्मसमर्पण को संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने सुरक्षाबलों की दबिश और झारखंड सरकार की नई दिशा पॉलिसी का नतीजा बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रत्यर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर गंगा प्रसाद ने सरेंडर किया है. डीआईजी ने बताया कि गंगा प्रसाद को तीन लाख 15 हजार रुपये के साथ आजीविका और बीमा संबंधित कई लाभ प्रदान किए जाएंगे.

Surrender of Naxalite Ganga Prasad Rai
नक्सली गंगा प्रसाद राय का सरेंडर

सरेंडर ही नक्सलियों के लिए अंतिम उपाय


गंगा प्रसाद के आत्मसमर्पण के बाद एसएसबी के डीआईजी टी दोरजे ने कहा कि झारखंड पुलिस और एसएसबी के संयुक्त प्रयास से नक्सली के खिलाफ सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि नक्सली भी समझ रहे हैं कि आत्मसमर्पण करने में ही भलाई है. टी दोरजे ने कहा जो लोग भटके हुए हैं वे सरकार की नीति को समझें और सरेंडर करें, अन्यथा सुरक्षा बल उन्हें छोड़ने वाले नहीं हैं.

Naxalite Ganga Prasad taking check from police officer
पुलिस अधिकारी से चेक लेते हुए नक्सली गंगा प्रसाद

दुमका: संथालपरगना के हार्डकोर नक्सली गंगा प्रसाद राय ने आत्मसर्पण कर दिया है. दुमका पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में संथालपरगना डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, एसएसबी डीआईजी टी दोरजे , उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी अम्बर लकड़ा के समक्ष गंगा प्रसाद ने अपना रायफल सौंप कर आत्मसमर्पण किया.

ये भी पढ़ें- एक लाख की इनामी नक्सली उषा किस्कु सहित तीन ने किया सरेंडर, जानिए किन वारदातों को दिया था अंजाम

पुलिस को कई कांडों में थी तलाश


गंगा प्रसाद राय जिले के काठीकुंड और रामगढ़ थाना क्षेत्र के दो नक्सली मामलों में वांटेड था. उस पर हार्डकोर नक्सली विजय दा और ताला के दस्ते में शामिल होने का भी आरोप है.

देखें वीडियो

समर्पण नीति का असर


नक्सली गंगा प्रसाद राय के आत्मसमर्पण को संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने सुरक्षाबलों की दबिश और झारखंड सरकार की नई दिशा पॉलिसी का नतीजा बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रत्यर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर गंगा प्रसाद ने सरेंडर किया है. डीआईजी ने बताया कि गंगा प्रसाद को तीन लाख 15 हजार रुपये के साथ आजीविका और बीमा संबंधित कई लाभ प्रदान किए जाएंगे.

Surrender of Naxalite Ganga Prasad Rai
नक्सली गंगा प्रसाद राय का सरेंडर

सरेंडर ही नक्सलियों के लिए अंतिम उपाय


गंगा प्रसाद के आत्मसमर्पण के बाद एसएसबी के डीआईजी टी दोरजे ने कहा कि झारखंड पुलिस और एसएसबी के संयुक्त प्रयास से नक्सली के खिलाफ सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि नक्सली भी समझ रहे हैं कि आत्मसमर्पण करने में ही भलाई है. टी दोरजे ने कहा जो लोग भटके हुए हैं वे सरकार की नीति को समझें और सरेंडर करें, अन्यथा सुरक्षा बल उन्हें छोड़ने वाले नहीं हैं.

Naxalite Ganga Prasad taking check from police officer
पुलिस अधिकारी से चेक लेते हुए नक्सली गंगा प्रसाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.