दुमका: जिले में मंगलवार को रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसडंगाल गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर नाराज ग्रामीणों ने सड़क जामकर दिया.
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
बता दें कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के छोटा चपुड़िया गांव का बुद्धीराम उर्फ लंबू मुर्मू ( लगभग 22वर्ष ) अपनी मां बालकी सोरेन ( 55 वर्ष ) को बाइक से सरसडंगाल बैंक ले गया था. लौटने के दौरान बुद्धीराम की बाइक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई. जिससे मौके पर ही मां बेटे की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई.
नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जब इस हादसे की खबर ग्रामीणों को लगी तब घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए. उन्होंने कुछ देर सड़क भी जाम कर दिया. उनकी मांग थी कि शव को घटनास्थल पर लाया जाए. साथ ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा मिले.
इसे भी पढ़ें-दुमका में 15 अगस्त को लेकर बैठक, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ होगा समारोह
परिवारिक लाभ के तहत दिए गए 10 हजार रुपये
मामले की गंभीरता समझ शिकारीपाड़ा की सीओ अमृता कुमारी शिकारीपाड़ा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी संजय सुमन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और वे पुलिस के साथ नोकझोंक करने लगे. बाद में प्रशासन की ओर से परिवारिक लाभ के तहत दस हजार रुपये प्रदान किए गए.