दुमका: रामगढ़ क्षेत्र की एक महिला ने गांव के ही लक्ष्मण राय पर दुष्कर्म करने की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई है. पीड़िता के अनुसार बुधवार की रात वह अपने घर के अंदर सोई हुई थी. जिसके बाद आरोपी उसके घर में घुस आया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला ने रामगढ़ थाना को लिखित आवेदन देकर बताया कि उसका पति पिछले दो महीने से काम करने बाहर गया हुआ है. घर में महिला अपने बच्चों के साथ रहती है. बुधवार की रात वह अपने घर में अपने बच्चे के साथ सोई हुई थी तभी आरोपी युवक लक्ष्मण राय उसके घर में प्रवेश कर गया और गलत नियत से छेड़खानी करने लगा.
पीड़िता ने उसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने जान से मारने की धमकी दी और जबरदस्ती करने लगा, जिसके बाद आरोपी ने उसे जमीन पर पटक दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. थोड़ी देर बाद आरोपी पीड़ित के घर से निकल कर भाग गया. घटना के बाद रात में ही पीड़िता ने बगल में रह रहे अपनी गोतिनी को घटनाक्रम से अवगत कराया, जिसके बाद वह इस मामले को लेकर रामगढ़ थाना पहुंच कर थाना प्रभारी को मामले से अवगत कराया.
ये भी देखें- ठेकेदार शंभूनंदन ने प्रशासन से की सुरक्षा की मांग, कहा- विधायक प्रतिनिधि से है जान का खतरा
वहीं, पीड़िता ने बताया कि उसके कोख में तीन महीने का बच्चा भी पल रहा है. पीड़िता ने मामले को लेकर थाना प्रभारी से उक्त आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है. मामले को लेकर थाना प्रभारी राजीव प्रकाश ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर मेडिकल जांच करवाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.