दुमकाः सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित जन-जागरुकता कार्यक्रम में विधायक बसंत सोरेन ने लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया. विधायक ने लोगों से कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका जरूरी है. साथ ही विधाायक ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें-85 प्रतिशत टीकाकरण होने पर मिलेंगे 25 लाख, विधायक बसंत सोरेन की घोषणा
जिला प्रशासन के प्रयासों को विधायक ने सराहा
विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर सरकार के निर्देशानुसार दुमका जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. उन्होंने कहा कि यह अभियान जितनी तेजी से चलेगा, संक्रमण का खतरा उसी अनुपात में कम होगा. विधायक ने सभी ग्रामीण और बुजुर्गों से भ्रांतियों में नहीं पड़ने की अपील की.
विधायक ने लोगों से की बातचीत
टीकाकरण की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए रविवार को यह कार्यक्रम आयोजन किया गया था. इसी क्रम में विधायक बसंत सोरेन ने टीका लगवाने पहुंचे लोगों से बातचीत की. इस मौके पर जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी, डीडीसी डॉ. संजय सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.