दुमकाः झारखंड सरकार के पेयजल स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि 15 दिनों के अंदर पांच हजार आदिम जनजाति पहाड़िया और 26 हजार एसटी-एससी परिवारों के घर तक पाईप लाइन के जरिए पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. इस योजना के तहत लगभग एक लाख लोगों को फायदा मिलेगा.
मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को दुमका में विभागीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में पेयजल विभाग के मंत्री ने कहा कि जो भी योजनाएं चल रही हैं, उसे जल्द से जल्द पूरा करें ताकि योजना का सही लाभ जनता को मिल सके.
धरातल पर काम करने पर विश्वास
मंत्री मिथलेश ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व सरकार की तरह उनकी सरकार नहीं है जो सिर्फ कागजी विकास करे. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार मे जो अनियमितता बरती गई है उससे उन्हें परेशानी हो रही है. कोरोना का भी दंश झेलना पड़ा लेकिन इन सब से उभरते हुए सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी और विकास कार्यों को धरातल पर उतारेंगी.
और पढ़ें- कांग्रेस पार्टी में बड़ा फेरबदल, आजाद समेत चार महासचिव हटाए गए
दुमका उपचुनाव को जीतने का किया दावा
मंत्री मिथिलेश ठाकुर झामुमो के विधायक हैं. उन्होंने कहा कि दुमका उपचुनाव में उनकी पार्टी दमखम के साथ लड़ेगी. वे हमेशा जनता के साथ रहते हैं, इसलिए जेएमएम जोरदार तरीके से दुमका उपचुनाव जीत लेंगी.
यह हमारे घर का मामला
सीता सोरेन के बयान पर मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झामुमो एक परिवार है और परिवार के बीच कुछ बात विचार होते रहता है. सबलोग मिल बैठकर इस विषय को सुलझा लेंगे. कहीं कोई परेशानी वाली बात नहीं है. गुरुजी के अगुवाई में झारखंड मुक्ति मोर्चा एकजुट है.