देवघर: वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर पिछले 2 महीने से लगाए गए लॉकडाउन के कारण सभी छोटे-बड़े व्यवसाय ठप पड़े हैं. ऐसे में रोजाना कमाने खाने वाले श्रमिक और कामगारों के सामने भुखमरी की स्थित हो गई है. इन लोगों की मदद के लिए पीएम मोदी ने देश के सभी लोगों से अपील की थी, जिसके बाद कई वॉरियर्स जरूरतमंदों को मदद करने के लिए सामने आए हैं.
देवघर शहर में भी कई समाजसेवी गरीब और जरूरतमंदों को राहत सामग्री दे रहे हैं और भोजन भी करवा रहे हैं, जिससे गरीबों को राहत मिल रही है. एक ओर राज्य सरकार जिला प्रशाशन की मदद से कम्युनिटी किचन चला रही है, जिससे हजारों जरूरतमंदों को खाना मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर कई सक्षम लोग भी बढ़ चढ़ कर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. देवघर की बेटी और मिस झारखंड अनुष्का आनंद भी गरीब और असहाय लोगों के लिए आगे आई है और लगातार गरीब और जरुरतमंदों को खाना भी खिला रही है.
इसे भी पढे़ं:- देवघर के एक व्यवसायी ने बनाई टचलेस हैंड सेनेटाइजर मशीन, DC ने की प्रशंसा
लॉकडाउन के बाद से ही लगातार मिस झारखंड अनुष्का आनंद गरीबों को खाना खिला रहे हैं. वो अबतक लगभग 5 हजार श्रमिक और कामगारों को राहत पहुंचा चुकी है. अनुष्का बताती है कि जो भी गरीब और असहाय लोग हैं सभी हमारे समाज के लोगों जैसा हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान लाकर काफी खुशी मिलती है.