दुमका: जिले के जामा प्रखंड के बेदिया पंचायत अंतर्गत आमला चातर गांव में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से शादी का प्रलोभन झांसा देकर यौन शोषण का मामला सामने आया है.
यह भी पढ़ेंः पिता के तस्करी के धंधे को संचालित कर रहा था बेटा, अवैध मार्फीन के साथ गिरफ्तार
नाबालिग लड़की के पिता ने बताया कि उनकी लड़की 31 मई को सुबह से ही घर से लापता थी. काफी खोजबीन करने पर गांव के समीप 4 बजे शाम को दिलीप राय के साथ मिली.
लड़की से पूछताछ के बाद उसने बताया कि उसके साथ यौन संबंध बनाया गया है. लड़की के पिता ने कांड संख्या 59/ 21 मंगलवार को धारा 366 ए 376 3 एवं धारा 45 पोस्को एक्ट के तहत कांड संख्या दर्ज कराया है. इस कांड के नामजद अभियुक्त दिलीप राय को गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.