दुमका: झारखंड की कल्याण मंत्री डॉक्टर लुईस मरांडी ने केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 हटाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. क्योंकि देश में वर्षों से जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग की जा रही थी.
लुईस मरांडी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कि इन्होंने पूरे भारत को एक कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:- दुमका: सदियों से वास कर रहे पहाड़िया समुदाय की अनोखी जीवनशैली, जानिये क्या है इनकी खासियत
आपको बता दें सदन में सोमवार को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर एक ऐतिहासिक फैसला लिया. सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है. राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री ने जानकारी देते हुए अनुच्छेद 370 के खंड ए को छोड़कर बाकी सभी खंडों को समाप्त करने का ऐलान किया है.