दुमका: जामा प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रेड जोन से आए प्रवासी मजदूरों को रखा जा रहा है. वहीं, ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन से लौटे लोगों को होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा जा रहा है.
बता दें कि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के जरिए एहतियात के तौर पर प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजने में लगी हुई है, फिर भी कुछ ऐसे प्रवासी मजदूर हैं जो बाहर से लौटने के क्रम में सीधे अपने घर बिना जांच करवाए जा रहे हैं. ऐसे में घरवालों के साथ-साथ आम लोगों को भी संक्रमित होने का डर बना रहता है. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देव ने बताया कि जामा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है, जो अब तक 1 हजार 45 के करीब पहुंच गई है. जिसमें अब तक 793 लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर से स्वास्थ्य होकर अपने घर लौट गए हैं. वहीं अब 252 लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में है, जिसमें 161 लोगों का स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. जिसकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.
ये भी पढ़ें- रांचीः अंडमान से 180 प्रवासी श्रमिकों को किया गया एयरलिफ्ट
वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि रेड जोन क्षेत्र मुंबई, मनाली, पुणे, महाराष्ट्र, आदि जगहों से प्रवासी मजदूर अपने गांव लौट रहे हैं, जिसमें 161 लोगों का स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. इससे पहले जांच में भेजे गए स्वाब सेैंपल जांच रिपोर्ट अब तक निगेटिव पाया गया है, लेकिन अब बढ़ती संख्या से सावधानी बरतने की जरूरत है.