दुमका: शिवरात्री के मौके पर बासुकीनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है. बासुकीनाथ प्रवेश करने वाले चारों मुख्य मार्ग को सील कर दिया गया है, किसी भी वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, सिर्फ पैदल श्रद्धालु ही मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं.
बासुकीनाथ मंदिर के चारों तरफ व्यापक पुलिस बल की तैनाती की गई है. श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीका से प्रशासन जलाअर्पण करा रहे हैं. प्रशासन श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका भरपूर ध्यान रख रही है.
इसे भी पढे़ं:- दुमका: बासुकीनाथ मंदिर में शिवरात्रि के मौके पर भक्तों में उत्साह
एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने बताया कि मेला क्षेत्र में एसएसबी और एसटीएफ के जवानों की तैनाती की गई है, किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है. आपको बता दें कि शिव विवाह में शामिल होने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का बाराती बनकर बासुकीनाथ पहुंचते हैं.