ETV Bharat / state

पहले दोनों ने बैठकर पी शराब, फिर पति ने खाना बनाने का दिया आदेश, नहीं मानने पर की हत्या - Jharkhand news

दुमका में एक शराबी व्यक्ति ने नशे में अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. Man murdered his wife under influence of alcohol

Man murdered his wife under influence of alcohol
Man murdered his wife under influence of alcohol
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 11, 2023, 8:44 PM IST

दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र के चिकनिया पंचायत के जलजोखा गांव में खाना बनाने से मना करने पर दिनेश किस्कू ने अपनी 42 साल की पत्नी मालोती सोरेन के सिर पर कुदाल से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया. मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और चौकीदार से इसकी सूचना जामा थाना को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: पहले पीट पीटकर उतारा मौत के घाट फिर पिता की लाश के साथ लेट गया पुत्र! जानिए पूरा मामला

मृतका के भाई ने दर्ज कराया मामला: मृतका मालोती के भाई मानिशल सोरेन के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुदाल भी बरामद कर लिया है. मृतका मालोती सोरेन दो बेटी और एक बेटे की मां थी. दोनों बेटियों के शादी हो चुकी है. दंपती को प्रधानमंत्री आवास मिला हुआ है. जिसमें वे अपने सात साल के बेटे के साथ रहते थे.

जानकारी के अनुसार दोनों रोज शाम को एक साथ बैठकर शराब भी पीते थे और नशे में आने के बाद दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. बुधवार को शराब पीने के बाद पति दिनेश ने खाना बनाने को कहा तो पत्नी मालोती ने मना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी. गुस्से में आकर दिनेश ने पत्नी के सिर पर कुदाल से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. बेटे को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने गांव में ही रहने वाले मामा मानिशल को घटना की जानकारी दी. मानिशल जब दिनेश के घर पहुंचा तो बहन को मरा हुआ पाया. पास में ही दिनेश नशे में धुत पड़ा था. इसके बाद घर में लोगों की भीड़ लग गई और उन लोगों ने दिनेश काे पकड़ लिया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार: ग्रामीणों और चौकीदार से सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी उत्तम पासवान मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने पुलिस के सामने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर झाड़ी में फेंका गया कुदाल भी बरामद कर लिया है.

दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र के चिकनिया पंचायत के जलजोखा गांव में खाना बनाने से मना करने पर दिनेश किस्कू ने अपनी 42 साल की पत्नी मालोती सोरेन के सिर पर कुदाल से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया. मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और चौकीदार से इसकी सूचना जामा थाना को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: पहले पीट पीटकर उतारा मौत के घाट फिर पिता की लाश के साथ लेट गया पुत्र! जानिए पूरा मामला

मृतका के भाई ने दर्ज कराया मामला: मृतका मालोती के भाई मानिशल सोरेन के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुदाल भी बरामद कर लिया है. मृतका मालोती सोरेन दो बेटी और एक बेटे की मां थी. दोनों बेटियों के शादी हो चुकी है. दंपती को प्रधानमंत्री आवास मिला हुआ है. जिसमें वे अपने सात साल के बेटे के साथ रहते थे.

जानकारी के अनुसार दोनों रोज शाम को एक साथ बैठकर शराब भी पीते थे और नशे में आने के बाद दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. बुधवार को शराब पीने के बाद पति दिनेश ने खाना बनाने को कहा तो पत्नी मालोती ने मना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी. गुस्से में आकर दिनेश ने पत्नी के सिर पर कुदाल से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. बेटे को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने गांव में ही रहने वाले मामा मानिशल को घटना की जानकारी दी. मानिशल जब दिनेश के घर पहुंचा तो बहन को मरा हुआ पाया. पास में ही दिनेश नशे में धुत पड़ा था. इसके बाद घर में लोगों की भीड़ लग गई और उन लोगों ने दिनेश काे पकड़ लिया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार: ग्रामीणों और चौकीदार से सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी उत्तम पासवान मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने पुलिस के सामने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर झाड़ी में फेंका गया कुदाल भी बरामद कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.