ETV Bharat / state

दुमकाः मुंबई कमाने जा रहे मजदूर की सड़क हादसे में मौत - man died in road accident at dumka

दुमका के जरमुंडी के मोहलबन्ना गांव के एक मजदूर मेठ के साथ बाहर कमाने जा रहा था. इसी क्रम में सड़क हादसा में घायल हो गया. मेठ की लापरवाही के कारण समुचित इलाज नहीं हो सका और एंबुलेंस से मजदूर को घर भेज दिया गया, रास्ते में ही मजदूर की मौत हो गई.

man died while going mumbai in road accident at dumka, दुमका में  मजदूर की मौत
परिजन
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 10:31 PM IST

दुमकाः जिले के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के राजा सिमरिया पंचायत के मोहलबन्ना गांव के एक मजदूर मेठ के साथ बाहर कमाने जा रहा था. इसी क्रम में रास्ते में ही बस की टक्कर ट्रक से हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. मेठ की लापरवाही के कारण समुचित इलाज नहीं हो सका और एंबुलेंस से मजदूर को घर भेज दिया गया, रास्ते में ही मजदूर की मौत हो गई.

और पढ़ें- बाबूलाल मरांडी 'एसेट' साबित होंगे या 'लायबिलिटी', उलझन में बीजेपी !

रास्ते में हुई मौत

जानकारी के अनुसार जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा सिमरिया पंचायत के मोहलबन्ना गांव निवासी 28 वर्षीय पलटन सोरेन गांव के अन्य मजदूरों के साथ मजदूरी करने ठाणे मुंबई जा रहा था. इस दौरान रास्ते में उसके बस की टक्कर एक ट्रक से हो गई जिसमें पलटन सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल पलटन का टूंडला के एक अस्पताल में इलाज कराया गया.

वहां से ठेकेदार और मेठ की ओर से इलाज में अनदेखी की वजह से गंभीर अवस्था में ही उसे एंबुलेंस से घर भेजा जा रहा था. इस दौरान रास्ते में ही पलटन सोरेन की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर जरमुंडी के जिला परिषद सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल ने मृतक के घर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया और हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. पलटन की पत्नी फुलीन मुर्मू ने बताया कि पिछले 21 अगस्त को उसके पति गांव के ही अन्य सात युवकों के साथ कमाने मुंबई जा रहा था.

दुमकाः जिले के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के राजा सिमरिया पंचायत के मोहलबन्ना गांव के एक मजदूर मेठ के साथ बाहर कमाने जा रहा था. इसी क्रम में रास्ते में ही बस की टक्कर ट्रक से हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. मेठ की लापरवाही के कारण समुचित इलाज नहीं हो सका और एंबुलेंस से मजदूर को घर भेज दिया गया, रास्ते में ही मजदूर की मौत हो गई.

और पढ़ें- बाबूलाल मरांडी 'एसेट' साबित होंगे या 'लायबिलिटी', उलझन में बीजेपी !

रास्ते में हुई मौत

जानकारी के अनुसार जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा सिमरिया पंचायत के मोहलबन्ना गांव निवासी 28 वर्षीय पलटन सोरेन गांव के अन्य मजदूरों के साथ मजदूरी करने ठाणे मुंबई जा रहा था. इस दौरान रास्ते में उसके बस की टक्कर एक ट्रक से हो गई जिसमें पलटन सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल पलटन का टूंडला के एक अस्पताल में इलाज कराया गया.

वहां से ठेकेदार और मेठ की ओर से इलाज में अनदेखी की वजह से गंभीर अवस्था में ही उसे एंबुलेंस से घर भेजा जा रहा था. इस दौरान रास्ते में ही पलटन सोरेन की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर जरमुंडी के जिला परिषद सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल ने मृतक के घर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया और हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. पलटन की पत्नी फुलीन मुर्मू ने बताया कि पिछले 21 अगस्त को उसके पति गांव के ही अन्य सात युवकों के साथ कमाने मुंबई जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.