दुमका: जिले के चिकनिया चांदनी चौक के पास शुक्रवार को एक गाड़ी की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम हंगामा किया. घटना की जानकारी पाकर एएसआई एके चौरसिया दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह जाम को हटाने का प्रयास किया.
मिली जानकारी के अनुसार दुमका के चिकनिया पंचायत के कोलड़िया गांव के शालिग्राम लायक ग्राहक सेवा केंद्र से पैसा निकालने आया था और वापस पैदल अपने घर कोलड़िया जा रहा था. इसी दौरान जामा से कैराबनी की तरफ जाती हुई तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे अपने चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग करने लगे. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-प्रशासन की गलती का खामियाजा उमंग सिंघार को उठाना पड़ा: कांग्रेस
ग्रामीणों का कहना है कि शालिग्राम मंडल पैदल ही सड़क किनारे साइड से जा रहा था और तेज रफ्तार पीछे से आ रही गाड़ी ने उसे ठोकर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.