दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र में कुरुआ गांव में सियाराम सिंह नाम का एक युवक शराब के नशे में इस कदर डूब गया और शराब का आदी हो गया कि जब मां और पत्नी ने उसे पीने से मना किया तो उसने आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: पति-पत्नी, बेटियों समेत बंद घर में अचेत अवस्था में मिला शख्स, परिवार समेत जहर खाने की जताई जा रही आशंका
क्या है पूरा मामला: जामा थाना के कुरुआ गांव में सियाराम सिंह नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि सियाराम शराब के नशे डूबा रहता था. बुधवार को जब वह नशे में घर पहुंचा तो इस बात को लेकर पहले मां और पत्नी ने पहले तो काफी समझाने की कोशिश की. इसके बाद वे इस बात पर दबाव बनाने लगे कि वह कभी शराब नहीं पिएगा. सियाराम ने भी उनका विरोध किया तो घर में विवाद होने लगा. जिसके बाद शराब के नशे में सियाराम ने पत्नी को कमरे से निकाल कर बाहर कर दिया और कमरा बंद कर आत्महत्या कर ली. काफी प्रयास के बाद जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो पत्नी गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुई. घरवालों ने जल्दी उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर, जिले के शिकारीपाड़ा थाना के पत्ताबड़ी के समीप जिलेबिया मोड़ पर बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों के नाम सूरज कुमार और लक्की कुमार है. सूरज बिहार के पूर्णिया जिले का रहने वाला है जबकि लक्की बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों बाबाधाम और बासुकीनाथ में पूजा अर्चना के बाद तारापीठ जा रहे थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हुए.