ETV Bharat / state

दुमका में सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी - अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी

दुमका में 8 दिसंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी कर मुख्य आरोपी मंगल मोहली को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

main-accused-of-gang-rape-arrested-in-dumka
सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 5:15 PM IST

दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले का मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में मुख्य आरोपी मंगल मोहली उर्फ मामू ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. मंगल ने घटना में शामिल अपने 12 - 13 साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं.

देखें पूरी खबर
क्या है पूरा मामला तीन दिन पहले 8 दिसंबर की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी थी. महिला अपने पति के साथ हाट से वापस आ रही थी. रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे लोगों ने उसके साथ गैंग रेप किया. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है. टीम ने घटना के मुख्य आरोपी मंगल मोहली को गिरफ्तार किया है. जिले के एसपी ने दी जानकारीदुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि मंगल मोहली ने इस घटना में शामिल अपने साथियों के नाम बताए हैं, जिसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी, इस मामले में अभी तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है.

इसे भी पढ़ें: हुसैनाबाद एफसीआई के सहायक गोदाम मैनेजर ने की आत्महत्या, पिछले कई दिनों से थे परेशान


खनन टास्क फोर्स की टीम का विरोध करने वालों पर होगी करवाई
दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पंचवाहिनी गांव में अवैध कोयला के छोटे छोटे खदानों को डोजरिंग करने गए खनन टास्क फोर्स की टीम का अगल-बगल के ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने डोजरिंग करने गए एसडीओ, एसडीपीओ सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को रोके रखा. इस मामले में एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि ग्रामीणों के विरोध के बावजूद कोयला के अवैध सुरंगों को डोजरिंग किया गया. उन्होंने कहा कि वैसे ग्रामीण जो विरोध में शामिल थे, उन पर कार्रवाई की जाएगी, साथ ही साथ इस मामले के जो किंगपिन हैं उस पर भी नामजद मामला दर्ज कराया जाएगा.

दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले का मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में मुख्य आरोपी मंगल मोहली उर्फ मामू ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. मंगल ने घटना में शामिल अपने 12 - 13 साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं.

देखें पूरी खबर
क्या है पूरा मामला तीन दिन पहले 8 दिसंबर की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी थी. महिला अपने पति के साथ हाट से वापस आ रही थी. रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे लोगों ने उसके साथ गैंग रेप किया. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है. टीम ने घटना के मुख्य आरोपी मंगल मोहली को गिरफ्तार किया है. जिले के एसपी ने दी जानकारीदुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि मंगल मोहली ने इस घटना में शामिल अपने साथियों के नाम बताए हैं, जिसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी, इस मामले में अभी तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है.

इसे भी पढ़ें: हुसैनाबाद एफसीआई के सहायक गोदाम मैनेजर ने की आत्महत्या, पिछले कई दिनों से थे परेशान


खनन टास्क फोर्स की टीम का विरोध करने वालों पर होगी करवाई
दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पंचवाहिनी गांव में अवैध कोयला के छोटे छोटे खदानों को डोजरिंग करने गए खनन टास्क फोर्स की टीम का अगल-बगल के ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने डोजरिंग करने गए एसडीओ, एसडीपीओ सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को रोके रखा. इस मामले में एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि ग्रामीणों के विरोध के बावजूद कोयला के अवैध सुरंगों को डोजरिंग किया गया. उन्होंने कहा कि वैसे ग्रामीण जो विरोध में शामिल थे, उन पर कार्रवाई की जाएगी, साथ ही साथ इस मामले के जो किंगपिन हैं उस पर भी नामजद मामला दर्ज कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.