ETV Bharat / state

सदर अस्पताल का हाल बेहाल, मरीजों को हो रही परेशानी - झारखंड न्यूज

दुमका का सदर अस्पताल जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. यहां मरीजों को काफी उम्मीदें रहती है, यहां की हालात देखकर कोई भी शर्मसार हो जाए. बाहर से देखने में तो यह अस्पताल शानदार लगता है लेकिन अंदर की हालात को देखकर ऐसा मालूम होता है जैसे ये कोई श्मशान घाट हो.

सदर अस्पताल का हाल बेहाल
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 12:05 AM IST

दुमका: जिले के सदर अस्पताल पर लगभग15 लाख आबादी के स्वास्थ्य का जिम्मा है. लेकिन अस्पताल की स्थिति बेहद बदतर है. वहां चारों तरफ अव्यवस्थाओं का आलम दिखता है.

मरीजों को हो रही परेशानी

दुमका का सदर अस्पताल जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. यहां मरीजों को काफी उम्मीदें रहती है, यहां की हालात देखकर कोई भी शर्मसार हो जाए. बाहर से देखने में तो यह अस्पताल शानदार लगता है लेकिन अंदर की हालात को देखकर ऐसा मालूम होता है जैसे ये कोई श्मशान घाट हो.

अस्पताल का जनरल वार्ड में बेड पर न ही गद्दा है और न ही चादर की व्यवस्था है, वहीं आईसीयू की भी स्थिति अत्यंत ही बदहाल है, यहां पर न ही ऐसी है न दवाई है और न ही जरूरत की मशीनें.

अस्पताल की बदतर हाल के बारे में जब अस्पताल प्रशासन से पूछा गया तो उनका कहना है कि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए पहल की गई है और जल्द ही इस बदहाली को जल्द दूर किया जायेगा.

दुमका: जिले के सदर अस्पताल पर लगभग15 लाख आबादी के स्वास्थ्य का जिम्मा है. लेकिन अस्पताल की स्थिति बेहद बदतर है. वहां चारों तरफ अव्यवस्थाओं का आलम दिखता है.

मरीजों को हो रही परेशानी

दुमका का सदर अस्पताल जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. यहां मरीजों को काफी उम्मीदें रहती है, यहां की हालात देखकर कोई भी शर्मसार हो जाए. बाहर से देखने में तो यह अस्पताल शानदार लगता है लेकिन अंदर की हालात को देखकर ऐसा मालूम होता है जैसे ये कोई श्मशान घाट हो.

अस्पताल का जनरल वार्ड में बेड पर न ही गद्दा है और न ही चादर की व्यवस्था है, वहीं आईसीयू की भी स्थिति अत्यंत ही बदहाल है, यहां पर न ही ऐसी है न दवाई है और न ही जरूरत की मशीनें.

अस्पताल की बदतर हाल के बारे में जब अस्पताल प्रशासन से पूछा गया तो उनका कहना है कि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए पहल की गई है और जल्द ही इस बदहाली को जल्द दूर किया जायेगा.

Intro:दुमका -
दुमका के सदर अस्पताल पर जिले के लगभग 15 लाख जनता के स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी है । लेकिन यह अस्पताल खुद बदहाल है । जेनरल वार्ड की बाद छोड़िये आईसीयू की स्थिति अत्यन्त दयनीय है ।


Body:नाममात्र का है आईसीयू , सभी आवश्यक उपकरण हैं खराब ।
-----------------------------------------------------
देखने मे शानदार सदर अस्पताल के जेनरल वार्ड में आपको बेड पर गद्दा चादर नहीं नजर आता है लेकिन आईसीयू की भी स्थिति अत्यंत बदहाल है । इसका सबसे अनिवार्य मापदण्ड है वह है एयरकंडीशन । लेकिन अभी तक सदर अस्पताल के आईसीयू में एसी की व्यवस्था नहीं हुई । ईसीजी मॉनिटर का वायर मोड़ कर उसे आराम के मुद्रा में रख दिया गया है । अब व्यवस्था बदहाल है तो लोग भी जागरूक नहीं है । इस महत्वपूर्ण वार्ड में लोगों को अपने फुटवेयर खोल कर अंदर आना है ताकि कोई संक्रमण न हो लेकिन कोई रोकने टोकने वाला नहीं । सभी गन्दे चप्पल जूते में नजर आते हैं । जब इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात एएनएम से पूछा तो उन्होंने बताया कि मना करने पर लोग उनसे उलझ जाते हैं ।

क्या कहते हैं लोग ।
------------------------------------
मरीज और उसके परिजनों को यहाँ बेहतर व्यवस्था की उम्मीद रहती हैं लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगती है । वे इस दिशा में आवश्यक पहल की मांग कर रहे हैं । स्थानीय जनप्रतिनिधि इसे काफी दुखद बताते हैं । यह संयोग था कि जब हम इस बदहाली को लेकर लोगों से बात कर रहे कि उस वक्त एक मरीज से मिलने सत्तारूढ़ भाजपा के जिलाध्यक्ष निवास मण्डल पहुंच गए । उन्होंने भी माना कि स्थिति काफी लचर है ।

बाईट - उमेश , मरीज के परिजन
बाईट - जयप्रकाश मण्डल ,
बाईट - निवास मण्डल , भाजपा जिलाध्यक्ष, दुमका ईकाई ।


Conclusion:क्या कहते हैं सिविल सर्जन ।
------------------------------------------
इस संबंध में जब हमने दुमका के सिविल सर्जन से बात की तो उन्होंने बताया कि सारी आवश्यक व्यवस्था के लिए पहल की गई है और जल्द इस बदहाली को दूर किया जायेगा ।
बाईट - डॉ अनंत कुमार झा , सिविल सर्जन , दुमका

फाईनल वीओ - दुमका सदर अस्पताल पर जिले के लगभग 15 लाख लोगों के स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेवारी है । अब जब यह यह अस्पताल खुद संसाधनों की कमी से जूझ रहा है तो उससे बेहतर सुविधा देने की कैसे उम्मीद कर सकते हैं । झारखंड सरकार को अविलंब इस दिशा में आवश्यक पहल करने की जरूरत है ।
मनोज केशरी , ईटीवी भारत , दुमका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.