ETV Bharat / state

Dumka News: जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के समक्ष कृषक मित्रों ने किया धरना-प्रदर्शन, कहा- मानदेय लागू करें या इस्तीफा दें कृषि मंत्री बादल पत्रलेख - कृषक मित्र महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत

अब तक मानदेय नहीं लागू होने से कृषक मित्रों में काफी नाराजगी है. इसके विरोध में कृषक मित्रों ने जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर कृषक मित्रों ने झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और झारखंड सरकार की नीतियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/jharkhand-nle/finalout/18-April-2023/18281350_dharna.png
Krishak Mitra Protested In Front Of Jarmundi Block
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 1:46 PM IST

दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड में कृषक मित्र महासंघ ने जरमुंडी विधायक सह कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के खिलाफ विधानसभा स्तरीय आक्रोश मार्च निकाल कर प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कृषक मित्रों ने जरमुंडी बजरंगबली चौक से प्रखंड कार्यालय तक एक आक्रोश रैली निकाली और कृषि मंत्री और झारखंड सरकार की नीतियों के विरोध में नारे लगाए.

ये भी पढे़ं-Students Protest In Dumka: दुमका में छात्र संगठनों ने फूंका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला, कहा- स्थानीयता के आधार पर बने नियोजन नीति

कृषि मंत्री पर लगाया तीन वर्ष से बरगलाने का आरोपः इस दौरान कृषक मित्र महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि तीन वर्षों से लगातार कृषि मंत्री बादल पत्रलेख हम कृषक मित्रों को मानदेय देने का आश्वासन दे रहे हैं. इस दौरान हमने कई बार आंदोलन भी किया. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने हम लोगों को अपने आवास पर बुलाकर मानदेय लागू करने के संबंध में कई बार आश्वासन भी दिया, लेकिन आश्वासन के सिवाय हमें आज तक कुछ नहीं दिया गया.

मंत्री पर लगाया किसानों के साथ छल करने का आरोपः उन्होंने कहा कि अब कृषक मित्र कृषि मंत्री के झांसे में आने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में झूठे और निकम्मे कृषि मंत्री को पद से हटाने के लिए जोरदार आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किसानों के साथ छल किया है. इसलिए उन्हें अविलंब अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जितने भी उपकरण अब तक किसानों के बीच वितरित किए गए हैं, वो किसानों के किसी काम के नहीं हैं. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.

दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड में कृषक मित्र महासंघ ने जरमुंडी विधायक सह कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के खिलाफ विधानसभा स्तरीय आक्रोश मार्च निकाल कर प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कृषक मित्रों ने जरमुंडी बजरंगबली चौक से प्रखंड कार्यालय तक एक आक्रोश रैली निकाली और कृषि मंत्री और झारखंड सरकार की नीतियों के विरोध में नारे लगाए.

ये भी पढे़ं-Students Protest In Dumka: दुमका में छात्र संगठनों ने फूंका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला, कहा- स्थानीयता के आधार पर बने नियोजन नीति

कृषि मंत्री पर लगाया तीन वर्ष से बरगलाने का आरोपः इस दौरान कृषक मित्र महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि तीन वर्षों से लगातार कृषि मंत्री बादल पत्रलेख हम कृषक मित्रों को मानदेय देने का आश्वासन दे रहे हैं. इस दौरान हमने कई बार आंदोलन भी किया. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने हम लोगों को अपने आवास पर बुलाकर मानदेय लागू करने के संबंध में कई बार आश्वासन भी दिया, लेकिन आश्वासन के सिवाय हमें आज तक कुछ नहीं दिया गया.

मंत्री पर लगाया किसानों के साथ छल करने का आरोपः उन्होंने कहा कि अब कृषक मित्र कृषि मंत्री के झांसे में आने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में झूठे और निकम्मे कृषि मंत्री को पद से हटाने के लिए जोरदार आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किसानों के साथ छल किया है. इसलिए उन्हें अविलंब अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जितने भी उपकरण अब तक किसानों के बीच वितरित किए गए हैं, वो किसानों के किसी काम के नहीं हैं. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.