दुमका: आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार की पूरी जिम्मेवारी मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने सर ले रखी है. इस चुनावी प्रचार के लिए जोहार जन-आशीर्वाद यात्रा के तहत मुख्यमंत्री अभी संथाल परगना के दौरे पर हैं. इसी क्रम में सोमवार को वे दुमका पहुंचे. दुमका में मुख्यमंत्री ने कई जनसभाओं को संबोधित किया. बासुकीनाथ स्थित नंदी चौक, जरमुंडी विधानसभा और जामा चौक में मुख्यमंत्री ने जनसभा का आयोजन किया. इस दौरान रघुवर दास ने महागठबंधन के खिलाफ जमकर निशाना साधा.
बासुकीनाथ में कहा- डबल इंजन की सरकार करेगी विकास
बासुकीनाथ स्थित नंदी चौक में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार लोगों को लूटती आ रही है. लेकिन आज देश और झारखंड में मौजूद डबल इंजन सरकार लोगों का चौमुखी विकास कर रही है. इसलिए इस बार जनता हमें फिर से आशीर्वाद दें कि हम राज्य का चहुमुखी विकास करने के अपने प्रयत्न पर खरे उतरे.
यह भी पढ़ें- गोड्डा में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भरी हुंकार, कहा- गुंडागर्दी करने वालों की जगह होटवार जेल
जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में भी सभा
जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2014 से पहले झारखंड में कभी पूर्ण बहुमत की स्थाई सरकार नहीं बन पाई. इसी कारण राज्य का विकास नहीं हो पाया. लेकिन हमने सिर्फ जनता के विकास के बारे में सोचा इसलिए आज हर जगह झारखंड की चर्चा हो रही है. इस दौरान महागठबंधन पर निशाना साधते हुए रघुवर दास ने कि कांग्रेस, झामुमो, राजद के गठजोड़ वाली सरकार से इस राज्य की सिर्फ बदनामी ही हुई है.
जामा चौक में जनता से वोट देकर जीताने कि अपील
जामा चौक में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही जनता के हित में उसके हक के फैसले लेती है. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में पुर्ण बहुमत से इस सरकार को दोबारा से सत्ता की कमान सौंपें.