ETV Bharat / state

CM Hemant के परिवार का हर मंच पर दिख रहा है मतभेद, सीएम के कार्यक्रम से नदारद रहीं सीता सोरेन - दुमका खबर

लगता है जेएमएम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी से कुछ विधायकों की नाराजगी की चर्चा राजनीतिक गलियारों में हो रही है. मंगलवार को सीएम के कार्यक्रम में जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम नहीं पहुंचे और आज सीएम की भाभी सीता सोरेन भी उनके कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं. जेएमएम विधायक सीता सोरेन कई दिनों से सरकार के काम काज को लेकर सवाल उठा रही हैं.

Sita Soren did not reach CM Hemant program
Sita Soren did not reach CM Hemant program
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 7:53 PM IST

दुमका: बुधवार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रमंडल स्तरीय परिसंपत्तियों के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित राज्य के तीन मंत्री और संथालपरगना से कई विधायक शामिल हुए लेकिन दुमका के जामा विधानसभा क्षेत्र की विधायक और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की पुत्र वधू और सीएम की भाभी सीता सोरेन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई. यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.

ये भी पढ़ें- देवर की सरकार से नाराज हैं विधायक भाभी, कहा- थानेदार भी नहीं सुनते मंत्री और विधायक की बात

क्या कहती हैं सीता सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के संबंध में ईटीवी भारत के संवाददाता ने जेएमएम विधायक सीता सोरेन से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर कोई नाराजगी नहीं है बल्कि मैं जरूरी काम से दुमका से बाहर हूं. इस वजह से ही इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी.


कई बार मुख्यमंत्री और सरकार के प्रति जता चुकी हैं नाराजगी

जेएमएम विधायक सीता सोरेन के सीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को लेकर लोग जो चर्चा कर रहे हैं वह बेवजह नहीं है क्योंकि सीएम की भाभी सीता सोरेन कई मौकों पर सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति नाराजगी जता चुकी हैं. कल भी रांची में उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा था कि राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और अफसरशाही चरम पर है. उन्होंने कहा था कि सरकार में मंत्री और विधायक की बात सुनी नहीं जा रही है. जनता सरकार से अपेक्षा रखती है कि जो वादे किए थे वह पूरा करेगी पर ऐसा नहीं हो रहा.

ये भी पढ़ें- सीएम के मंच पर नहीं दिखे जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम, राजनीतिक गलियारे में चर्चा गर्म

लोबिन हेम्ब्रम भी नहीं पहुंचे थे

मंगलवार को भी सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम साहिबगंज के बरहेट था. इस कार्यक्रम में जेएमएम के विधायक लोबिन हेम्ब्रम नहीं पहुंचे थे. लोबिन के सीएम के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर राजनीतिक गलियारों में उनके नाराजगी की चर्चा होने लगी. इस सवाल का जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम से फोन पर संपर्क किया. उनसे इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शिरकत नहीं करने का कारण पूछा. इसके जवाब में उन्होंने बस इतना कहा कि कमेटी की बैठक थी, इसलिए नहीं गया. अब सवाल है कि क्या वाकई समिति की बैठक को नहीं टाला जा सकता था.

दुमका: बुधवार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रमंडल स्तरीय परिसंपत्तियों के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित राज्य के तीन मंत्री और संथालपरगना से कई विधायक शामिल हुए लेकिन दुमका के जामा विधानसभा क्षेत्र की विधायक और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की पुत्र वधू और सीएम की भाभी सीता सोरेन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई. यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.

ये भी पढ़ें- देवर की सरकार से नाराज हैं विधायक भाभी, कहा- थानेदार भी नहीं सुनते मंत्री और विधायक की बात

क्या कहती हैं सीता सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के संबंध में ईटीवी भारत के संवाददाता ने जेएमएम विधायक सीता सोरेन से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर कोई नाराजगी नहीं है बल्कि मैं जरूरी काम से दुमका से बाहर हूं. इस वजह से ही इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी.


कई बार मुख्यमंत्री और सरकार के प्रति जता चुकी हैं नाराजगी

जेएमएम विधायक सीता सोरेन के सीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को लेकर लोग जो चर्चा कर रहे हैं वह बेवजह नहीं है क्योंकि सीएम की भाभी सीता सोरेन कई मौकों पर सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति नाराजगी जता चुकी हैं. कल भी रांची में उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा था कि राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और अफसरशाही चरम पर है. उन्होंने कहा था कि सरकार में मंत्री और विधायक की बात सुनी नहीं जा रही है. जनता सरकार से अपेक्षा रखती है कि जो वादे किए थे वह पूरा करेगी पर ऐसा नहीं हो रहा.

ये भी पढ़ें- सीएम के मंच पर नहीं दिखे जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम, राजनीतिक गलियारे में चर्चा गर्म

लोबिन हेम्ब्रम भी नहीं पहुंचे थे

मंगलवार को भी सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम साहिबगंज के बरहेट था. इस कार्यक्रम में जेएमएम के विधायक लोबिन हेम्ब्रम नहीं पहुंचे थे. लोबिन के सीएम के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर राजनीतिक गलियारों में उनके नाराजगी की चर्चा होने लगी. इस सवाल का जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम से फोन पर संपर्क किया. उनसे इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शिरकत नहीं करने का कारण पूछा. इसके जवाब में उन्होंने बस इतना कहा कि कमेटी की बैठक थी, इसलिए नहीं गया. अब सवाल है कि क्या वाकई समिति की बैठक को नहीं टाला जा सकता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.