ETV Bharat / state

दुमका में जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने फिर अपने ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, एक माह का दिया अल्टीमेटम - Dumka news

दुमका में सरकारी छात्रावास (Government Hostel in Dumka) की व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर छात्र-छात्रायें आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन का समर्थन जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने किया है. उन्होंने सरकार को व्यवस्था सुधारने के लिए एक माह का अल्टीमेटम दिया है.

JMM MLA Lobin Hembram
दुमका में जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 10:34 PM IST

दुमकाः जिले में सरकारी छात्रावास (Government Hostel in Dumka) में सुविधाओं की भारी कमी है. इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने एक बार फिर अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लोबिन हेम्ब्रम छात्र हित में धरने पर बैठ गए. उन्होंने व्यवस्था सुधारने के लिए एक माह का अल्टीमेटम दिया है.

यह भी पढ़ेंः विधायक लोबिन हेम्ब्रम के तेज हुए बागी सुर, टिप्पणी से बच रहे जेएमएम नेता

एक सप्ताह पूर्व दुमका के एक गर्ल्स हॉस्टल में खाना बनाने के दौरान अगलगी की घटना घटी थी. इसके बाद सरकारी हॉस्टल में रहने वाले छात्र- छात्राओं द्वारा रसोईया की बहाली और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की जा रही है. इस मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रायें समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं के आंदोलन को बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोबिन हेम्ब्रम का साथ मिला. लोबिन हेंब्रम भी छात्र छात्राओं के साथ बर्तन के साथ बैठ गए और रसोईया की जल्द बहाली की मांग की.

देखें पूरी खबर

छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे लोबिन हेम्ब्रम काफी मुखर नजर आए. उन्होंने कहा कि आखिरकार सरकार इन छात्र-छात्राओं के हित पर क्यों नहीं ध्यान दे रही है. हॉस्टल में रसोईया नहीं है. छात्र-छात्राओं का सारा समय खाना बनाने में चला जाएगा तो अपना कैरियर कैसे बनाएंगे. उन्होंने कहा कि हॉस्टल में जरूरी सुविधाओं का अभाव है. लोबिन हेम्ब्रम ने एक माह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर छात्रावासों की व्यवस्था नहीं सुधरती है तो सभी छात्र विरोध स्वरूप अपने अपने हॉस्टल छोड़ देंगे और दुमका के गांधी मैदान में आकर रहेंगे. गांधी मैदान में ही खाना खाएंगे और पढ़ाई करेंगे.

दुमकाः जिले में सरकारी छात्रावास (Government Hostel in Dumka) में सुविधाओं की भारी कमी है. इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने एक बार फिर अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लोबिन हेम्ब्रम छात्र हित में धरने पर बैठ गए. उन्होंने व्यवस्था सुधारने के लिए एक माह का अल्टीमेटम दिया है.

यह भी पढ़ेंः विधायक लोबिन हेम्ब्रम के तेज हुए बागी सुर, टिप्पणी से बच रहे जेएमएम नेता

एक सप्ताह पूर्व दुमका के एक गर्ल्स हॉस्टल में खाना बनाने के दौरान अगलगी की घटना घटी थी. इसके बाद सरकारी हॉस्टल में रहने वाले छात्र- छात्राओं द्वारा रसोईया की बहाली और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की जा रही है. इस मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रायें समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं के आंदोलन को बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोबिन हेम्ब्रम का साथ मिला. लोबिन हेंब्रम भी छात्र छात्राओं के साथ बर्तन के साथ बैठ गए और रसोईया की जल्द बहाली की मांग की.

देखें पूरी खबर

छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे लोबिन हेम्ब्रम काफी मुखर नजर आए. उन्होंने कहा कि आखिरकार सरकार इन छात्र-छात्राओं के हित पर क्यों नहीं ध्यान दे रही है. हॉस्टल में रसोईया नहीं है. छात्र-छात्राओं का सारा समय खाना बनाने में चला जाएगा तो अपना कैरियर कैसे बनाएंगे. उन्होंने कहा कि हॉस्टल में जरूरी सुविधाओं का अभाव है. लोबिन हेम्ब्रम ने एक माह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर छात्रावासों की व्यवस्था नहीं सुधरती है तो सभी छात्र विरोध स्वरूप अपने अपने हॉस्टल छोड़ देंगे और दुमका के गांधी मैदान में आकर रहेंगे. गांधी मैदान में ही खाना खाएंगे और पढ़ाई करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.