दुमका: उपराजधानी दुमका के चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण और सड़कों के निर्माण के लिए विधायक बसंत सोरेन ने आज दो करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस अवसर पर बसंत सोरेन ने संवेदकों को साफ कह दिया कि काम की गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बसंत सोरेन ने कहा कि मैं घर में कम और सड़कों पर ज्यादा रहता हूं, इसलिए ऐसा सड़क नहीं बनाएं जो दो-तीन माह में ही खराब हो जाए.
ये भी पढ़ें- झारखंड में विधायक के बेटे अक्सर करते हैं दबंगई, कहीं इनके उकसावे का तो नहीं है असर!
किन किन योजनाओं का हुआ शिलान्यास
बसंत सोरेन अम्बेडकर चौक की मरम्मती सह सुधार कार्य, दुधानी चौक से सिदो कान्हू महाविद्यालय भाया रसिकपुर पथ में विशेष मरम्मती कार्य, फूलो झानो चौक के गोलंबर के सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया. कुल 2 करोड़ 1 लाख 75 हजार 973 रुपए (₹2,01,75,973) के योजना का शिलान्यास हुआ.
काफी महत्वपूर्ण हैं ये योजनाएं
बसंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान में वाहनों के आवागमन में अम्बेदकर चौक पर कुछ कठिनाइयां होती नजर आ रही थी, जिसका पथ के चौड़ीकरण के पश्चात निदान हो जाएगा. इसके अतिरिक्त अम्बेदकर चौक से बस स्टैंड जाने वाले पथ में डिवाइडर बनाया जाना है. दुधानी चौक से सिदो कान्हू महाविद्यालय भाया रसिकपुर पथ में विशेष मरम्मती कार्य किया जाना है. पथ के कुछ हिस्सों में जलजमाव की समस्या पाई गई है, जिसके निदान के लिए इस कार्य में क्रॉस ड्रेन बनाया जाना है ताकि जलजमाव की समस्या से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना ना करना पड़े.
वहीं, 85 लाख 62 हजार 062 रुपए की लागत से फूलो झानो चौक के जंक्शन का सुधार कार्य किया जाना है. शिलान्यास के दौरान विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि इस पथ पर आवागमन के दौरान आ रही समस्याओं के निदान के लिए पथ के चारों तरफ चौड़ीकरण किया जाना है ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके. साथ ही पथ के चौड़ीकरण के दौरान वर्तमान में अवस्थित पुलिया का चौड़ीकरण भी किया जाना है.