ETV Bharat / state

'मेरे अंडर गारमेंट्स कम हो गए थे, उसे खरीदने हम दिल्ली चले गए थे' पत्रकारों के सवाल पर बसंत ने दिया जवाब - Jharkhand News

दुमका में विधायक बसंत सोरेन ने हाल की अपनी दिल्ली यात्रा का उद्देश्य पत्रकारों को बताया. उन्होंने कहा कि अंडर गारमेंट्स कम हो गए थे, वही खरीदने हम दिल्ली गये थे. (JMM MLA Basant Soren controversial statement)

JMM MLA Basant Soren controversial statement in Dumka
JMM MLA Basant Soren controversial statement in Dumka
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 5:33 PM IST

दुमका: झारखंड की जनता भले ही गरीब हो, खास तौर पर दुमका में शिक्षा, स्वास्थय, रोजगार की स्थिति बदहाल हो पर यहां के जो राजनेता हैं उनकी जिंदगी ठाठ से चल रही है. वह अपने अंडर गारमेंट्स भी दिल्ली जाकर खरीदते हैं. यह हम नहीं कह रहे बल्कि दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने खुद जानकारी दी है. विधायक बसंत सोरेन ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के खिजुरिया गांव स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये बातें कही. दरअसल, उनसे पूछा गया कि रांची की क्या स्थिति है उस पर उन्होंने बताया कि बीच में थोड़ी उथल-पुथल हुई थी लेकिन अभी शांत है. इसी में एक सवाल उनसे यह भी किया गया कि इसी उथल-पुथल के बीच में आप भी दिल्ली चले गए थे तो उन्होंने बड़े बेबाकी से कहा कि हां मेरे अंडर गारमेंट्स कम हो गए थे उसी को खरीदने दिल्ली गया था. (JMM MLA Basant Soren controversial statement)


ये भी पढ़ें- दुमका में फिर नाबालिग लड़की बनी वहशी दरिंदे का शिकार, यौन शोषण के बाद हत्याकर पेड़ से लटकाया शव, सीएम ने जताया दुख


भाजपा नेताओं को बताया निचले दर्जे का: बसंत सोरेन आज भाजपा नेताओं पर काफी आक्रमक दिखे. पेट्रोल कांड की पीड़िता के परिजनों से मिलने आए भाजपा नेता को उन्होंने निचले दर्जे का नेता बताया. बसंत सोरेन ने कहा कि किसी के घर में मौत हुई है और उसमें वे घटिया राजनीति करने के लिए चौपर से आते हैं और चौपर से चले जाते हैं.

विधायक बसंत सोरेन
राजभवन पर उठाए सवाल: बसंत सोरेन ने राजभवन पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा जो भी पत्र आया है उसे अब तक सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया. इस तरह की परिस्थितियों से हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने यह भी बताया कि यह पत्र सार्वजनिक होना चाहिए, क्योंकि सभी इसका इंतजार कर रहे हैं.

मृतका के परिजनों से की मुलाकात: दुमका के रानीश्वर प्रखंड की रहने वाली जिस आदिवासी नाबालिग लड़की की यौन शोषण कर हत्या हुई है और शव को पेड़ से लटका दिया गया था उनके परिजनों से मुलाकात की. उनके साथ शिकारीपाड़ा के विधायक नलिन सोरेन भी मौजूद थे. मृतका के परिजनों को नौ लाख रुपये का चेक भी दिया गया. इसके पहले जिला प्रशासन ने भी एक लाख दिए थे. साथ ही आज सुबह बसंत सोरेन दुमका के जरुआडीह मुहल्ले में पेट्रोल कांड की भी पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

दुमका: झारखंड की जनता भले ही गरीब हो, खास तौर पर दुमका में शिक्षा, स्वास्थय, रोजगार की स्थिति बदहाल हो पर यहां के जो राजनेता हैं उनकी जिंदगी ठाठ से चल रही है. वह अपने अंडर गारमेंट्स भी दिल्ली जाकर खरीदते हैं. यह हम नहीं कह रहे बल्कि दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने खुद जानकारी दी है. विधायक बसंत सोरेन ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के खिजुरिया गांव स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये बातें कही. दरअसल, उनसे पूछा गया कि रांची की क्या स्थिति है उस पर उन्होंने बताया कि बीच में थोड़ी उथल-पुथल हुई थी लेकिन अभी शांत है. इसी में एक सवाल उनसे यह भी किया गया कि इसी उथल-पुथल के बीच में आप भी दिल्ली चले गए थे तो उन्होंने बड़े बेबाकी से कहा कि हां मेरे अंडर गारमेंट्स कम हो गए थे उसी को खरीदने दिल्ली गया था. (JMM MLA Basant Soren controversial statement)


ये भी पढ़ें- दुमका में फिर नाबालिग लड़की बनी वहशी दरिंदे का शिकार, यौन शोषण के बाद हत्याकर पेड़ से लटकाया शव, सीएम ने जताया दुख


भाजपा नेताओं को बताया निचले दर्जे का: बसंत सोरेन आज भाजपा नेताओं पर काफी आक्रमक दिखे. पेट्रोल कांड की पीड़िता के परिजनों से मिलने आए भाजपा नेता को उन्होंने निचले दर्जे का नेता बताया. बसंत सोरेन ने कहा कि किसी के घर में मौत हुई है और उसमें वे घटिया राजनीति करने के लिए चौपर से आते हैं और चौपर से चले जाते हैं.

विधायक बसंत सोरेन
राजभवन पर उठाए सवाल: बसंत सोरेन ने राजभवन पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा जो भी पत्र आया है उसे अब तक सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया. इस तरह की परिस्थितियों से हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने यह भी बताया कि यह पत्र सार्वजनिक होना चाहिए, क्योंकि सभी इसका इंतजार कर रहे हैं.

मृतका के परिजनों से की मुलाकात: दुमका के रानीश्वर प्रखंड की रहने वाली जिस आदिवासी नाबालिग लड़की की यौन शोषण कर हत्या हुई है और शव को पेड़ से लटका दिया गया था उनके परिजनों से मुलाकात की. उनके साथ शिकारीपाड़ा के विधायक नलिन सोरेन भी मौजूद थे. मृतका के परिजनों को नौ लाख रुपये का चेक भी दिया गया. इसके पहले जिला प्रशासन ने भी एक लाख दिए थे. साथ ही आज सुबह बसंत सोरेन दुमका के जरुआडीह मुहल्ले में पेट्रोल कांड की भी पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.