दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव का चौथा चरण का मतदान सोमवार को खत्म हो गया. मतदान खत्म होने के बाद जेएमएम ने दावा किया है कि बीजेपी को छह सीट आ गई तो बड़ी बात है.
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सह केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने दुमका के खिजुरिया गांव स्थित शिबू सोरेन के आवास पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी को 6 सीट भी आ गई तो यह बड़ी बात होगी. बीजेपी ने जो नारा दिया था अबकी बार पैसठ पार राज्य की जनता ने बीजेपी के लिए नारा दिया है अबकी बार भाजपा साफ.
ये भी देखें-झारखंड विस चुनाव : चौथे चरण का मतदान खत्म, 59.3 प्रतिशत वोटिंग
महागठबंधन की बनेगी सरकार
जेएमएम प्रवक्ता सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा कि अब तक 65 सीटों के चुनाव हो चुके है और अंतिम चरण में संथाल परगना 16 सीटों पर चुनाव होना बाकी है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने महागठबंधन के पक्ष में जोरदार वोटिंग की है. संथाल परगना के 16 सीटों पर भी महागठबंधन का पलड़ा भारी रहेगा. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सरकार बनना तय है और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री होंगे.