ETV Bharat / state

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे दुमका, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं - स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दुमका पहुंचे. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि देश के विकास में सभी नागरिकों की सहभागिता जरूरी है.

Governor CP Radhakrishnan in dumka
Governor CP Radhakrishnan in dumka
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 8:56 PM IST

सीपी राधाकृष्णन, राज्यपाल

दुमका: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपराजधानी में ध्वजारोहण के लिए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दुमका पहुंचे. जहां राजभवन में अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर उनका भव्य स्वागत किया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ें: स्वाधीनता दिवस की तैयारी पूरी, सज धजकर तैयार है ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान, जानिए मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दे रहा हूं. देश की आजादी के बाद जो भी समस्याएं थी, उन समस्याओं को पूरे भारतवासियों ने मिलकर समाप्त किया और आज हम प्रगति के पथ पर हैं. उन्होंने सभी देशवासियों से अपील किया कि भारत को आगे ले जाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.

राज्यपाल ने गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां: दुमका राजभवन में गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 09 साल के कार्यकाल में देश ने काफी उपलब्धियां हासिल की है. सभी क्षेत्र में हम आगे बढ़े हैं. गरीबों और किसानों के लिए कई विकास योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे उन्हें काफी लाभ पहुंचा है. राज्यपाल ने कहा कि आज भारत विश्व में पांचवी आर्थिक शक्ति बन चुका है. हम ऐसे ही विकास करते रहे तो आने वाले दिनों में पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे.

उन्होंने कहा कि आज देश में कालाबाजारी को नियंत्रित किया गया है. वही आर्थिक मामलों में भी हम मजबूत हुए हैं. जीएसटी का रेवेन्यू काफी बढ़ा है. कुल मिलाकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने सभी क्षेत्रों में विकास किया है. सरकार का जनता पर और जनता का सरकार पर विश्वास बढ़ा है. देश की एकता और अखंडता मजबूत हुई है. बता दें कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड की उपराजधानी दुमका में ध्वजारोहण करेंगे. पुलिस लाइन मैदान में यह समारोह आयोजित किया गया है.

सीपी राधाकृष्णन, राज्यपाल

दुमका: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपराजधानी में ध्वजारोहण के लिए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दुमका पहुंचे. जहां राजभवन में अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर उनका भव्य स्वागत किया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ें: स्वाधीनता दिवस की तैयारी पूरी, सज धजकर तैयार है ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान, जानिए मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दे रहा हूं. देश की आजादी के बाद जो भी समस्याएं थी, उन समस्याओं को पूरे भारतवासियों ने मिलकर समाप्त किया और आज हम प्रगति के पथ पर हैं. उन्होंने सभी देशवासियों से अपील किया कि भारत को आगे ले जाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.

राज्यपाल ने गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां: दुमका राजभवन में गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 09 साल के कार्यकाल में देश ने काफी उपलब्धियां हासिल की है. सभी क्षेत्र में हम आगे बढ़े हैं. गरीबों और किसानों के लिए कई विकास योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे उन्हें काफी लाभ पहुंचा है. राज्यपाल ने कहा कि आज भारत विश्व में पांचवी आर्थिक शक्ति बन चुका है. हम ऐसे ही विकास करते रहे तो आने वाले दिनों में पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे.

उन्होंने कहा कि आज देश में कालाबाजारी को नियंत्रित किया गया है. वही आर्थिक मामलों में भी हम मजबूत हुए हैं. जीएसटी का रेवेन्यू काफी बढ़ा है. कुल मिलाकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने सभी क्षेत्रों में विकास किया है. सरकार का जनता पर और जनता का सरकार पर विश्वास बढ़ा है. देश की एकता और अखंडता मजबूत हुई है. बता दें कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड की उपराजधानी दुमका में ध्वजारोहण करेंगे. पुलिस लाइन मैदान में यह समारोह आयोजित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.