दुमकाः कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे रविवार को पार्टी के कार्यक्रम में दुमका पहुंचे. यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने भाषा विवाद के राजनीतिकरण के पीछे साजिश का इशारा किया. पांडे ने कहा कि इस राज्य में भाषा को लेकर जो विवाद हो रहा है वह एक गंभीर मामला है. एक षड्यंत्र के तहत इसका राजनीतिकरण हो रहा है. भाषा पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए.
झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रेस वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार की जो विफलता है, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी की समस्याएं हैं, उनसे ध्यान भटकाने के लिए राज्य में भाषा विवाद उत्पन्न किया जा रहा है. लेकिन इस राज्य के युवा समझदार हैं. वह इन सब बातों में फंसने वाले नहीं हैं. वह भविष्य बनाने में लगे हुए हैं. कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने स्थानीयता के मामले में कहा कि एक ऐसी राह निकले, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले. उन्होंने कहा कि हमने भी सभी जिलों से राय मांगी है. इसे कंपाइल कर झारखंड सरकार को सजेस्ट करेंगे. लेकिन कांग्रेस का उद्देश्य युवाओं का हित है.