दुमकाः जिले के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कंजिया जामा में जिला प्रशासन के आदेशानुसार जरमुंडी थाना पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा और अंधविश्वास से बचाव को लेकर विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों और उनके अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जनाकरी दी गई और अंधविश्वास के खिलाफ जागरूक किया गया.
अंधविश्वास के खिलाफ किया जागरूकः इस दौरान जरमुंडी के थाना प्रभारी दयानंद साह ने विद्यालय के बच्चों और ग्रामीणों को डायन प्रथा जैसे अंधविश्वास से बचने के लिए जागरूक किया. उन्होंने कहा कि अंधविश्वास के चक्कर में लोग बड़े अपराध कर बैठते हैं. उन्होंने बताया कि डायन-बिसाही, जादू-टोना और झाड़-फूंक बेकार की बातें हैं. इस चक्करों में फंस कर लोग कानून को अपने हाथ में नहीं लें. डायन-बिसाही नाम की कोई चीज नहीं होती है और किसी के कहने से किसी का कुछ अहित नहीं होता है. इसलिए लोगों से भीड़तंत्र का हिस्सा नहीं बनने की अपील की.
सड़क सुरक्षा के नियमों का पढ़ाया पाठः थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन चलाते समय सावधानियां नहीं बरतने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. उन्होंन सड़क दुर्घटना से बचाव को लेकर दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया. साथ ही उन्होंने शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी.
सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए किया जागरूकः उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का प्रयास करें, ताकि सुनहरे घंटे में घायल की जान बच सके. घायल को समय रहते अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को सरकार की ओर से 25 हजार रुपए इनाम भी दिया जाता है.