ETV Bharat / state

Dumka News: बीजेपी के सचिवालय घेराव कार्यक्रम पर इरफान अंसारी- 'मैं सरकार से मांग करूंगा एकदम हड्डी तोड़ दीजिए इन लोग का' - झारखंड न्यूज

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी अपनी बोली से एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. दुमका में झारखंड बीजेपी का सचिवालय घेराव कार्यक्रम पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर विधायक एकदम आग-बबूला हो गए. इस रिपोर्ट में पढ़िए कि उन्होंने ऐसा क्या कह दिया.

Jamtara MLA Irfan Ansari statement on Jharkhand BJP secretariat gherao program
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 6:53 AM IST

Updated : Apr 11, 2023, 7:01 AM IST

विधायक इरफान अंसारी

दुमकाः मैं सरकार से मांग करूंगा कि एकदम हड्डी तोड़ दीजिए इन लोग का, पीटिए इ नेता लोग को, इ गुमराह कर रहा है बच्चा लोग को. बीजेपी के सचिवालय घेराव कार्यक्रम पर कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दी जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने. बता दें कि मंगलवार (11 अप्रैल) को राजधानी रांची में झारखंड बीजेपी का सचिवालय घेराव का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

इसे भी पढ़ें- Jamtara News: विधायक इरफान अंसारी ने कहा- चुन-चुन कर लेंगे बदला, जानिए वजह

हड्डी तोड़ डालिये नेताओं काः विधायक इरफान अंसारी अपने बयान से एक बार फिर से चर्चा में है. बीजेपी का सचिवालय घेराव को लेकर दुमका परिसदन में मीडिया के सवाल पर विधायक इरफान अंसारी ने कुछ ऐसी तीखी बोली बोल दी. विधायक ने कहा कि वो झारखंड सरकार से मांग करते हैं कि भाजपा के जो नेता सचिवालय घेराव करने के लिए जा रहे हैं उसे जमकर पीटिये और हड्डी तोड़ डालिये उनका, ये लोगों को गुमराह कर रहे हैं. साथ ही इरफान अंसारी ने यह भी आरोप लगाया कि घेराव कार्यक्रम में ले जाने के लिए भाजपा के द्वारा प्रति व्यक्ति दो-दो हजार रुपये दिए जा रहे हैं.

विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा के नेता भोले-भाले युवाओं को उकसा कर कार्यक्रम में ले जा रहे हैं. अगर किसी तरह का लाठीचार्ज होती है, गोली चलती है तो नेता तो भाग खड़े होंगे. लेकिन परेशानी उन युवाओं को होगी, जिन्हें ये लोग बहला फुसलाकर ले गए हैं. अगर कहीं कोई अनहोनी हो गयी तो प्रभावित युवा ही इसका खामियाजा भुगतेंगे ना कि घेराव या प्रदर्शन करने वाले नेता.

दो-दो हजार रुपये देकर जुटाई भीड़ः बीजेपी के सचिवालय घेराव पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक इरफान अंसारी का दावा है कि उनके क्षेत्र के अल्पसंख्यक, आदिवासी, दलित वर्ग के जो युवा हैं, उन्हें भाजपा द्वारा दो-दो हजार रुपये देकर रांची ले जाया गया है. उन्होंने युवाओं से अपील किया कि आपकी भलाई करने वाले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं वो अभी संथाल परगना के दौरे पर आये हैं. वही आपको नौकरी देंगे, रोजगार देंगे इसलिए आप इन भाजपा नेता के बहकावे में ना आएं.

निशिकांत दुबे को सलाह- ट्रेन से क्यों, हवाई जहाज से ले जाइएः इरफान अंसारी इतने में ही नहीं रुके उन्होंने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को सलाह देते हुए कहा कि आप ट्रेन से क्यों ले जा रहे हैं लोगों को, यह केंद्र सरकार के शक्तियों का यह दुरुपयोग है, इससे यात्रियों को परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि हवाई जहाज भी तो आप ही लोगों का है आप इन सभी को हवाई जहाज से ले जाइए. इरफान अंसारी ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि सचिवालय का घेराव करके क्या होगा वहां तो अधिकारी बैठते हैं उन्हें तो एक दिन की छुट्टी मिल जाएगी. अगर आपको विरोध ही करना है तो अडानी-अंबानी के द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं उसका विरोध करें. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर अडानी के द्वारा बांग्लादेश बिजली भेजी जा रहा है, आप उनका विरोध कीजिए.

विधायक इरफान अंसारी

दुमकाः मैं सरकार से मांग करूंगा कि एकदम हड्डी तोड़ दीजिए इन लोग का, पीटिए इ नेता लोग को, इ गुमराह कर रहा है बच्चा लोग को. बीजेपी के सचिवालय घेराव कार्यक्रम पर कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दी जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने. बता दें कि मंगलवार (11 अप्रैल) को राजधानी रांची में झारखंड बीजेपी का सचिवालय घेराव का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

इसे भी पढ़ें- Jamtara News: विधायक इरफान अंसारी ने कहा- चुन-चुन कर लेंगे बदला, जानिए वजह

हड्डी तोड़ डालिये नेताओं काः विधायक इरफान अंसारी अपने बयान से एक बार फिर से चर्चा में है. बीजेपी का सचिवालय घेराव को लेकर दुमका परिसदन में मीडिया के सवाल पर विधायक इरफान अंसारी ने कुछ ऐसी तीखी बोली बोल दी. विधायक ने कहा कि वो झारखंड सरकार से मांग करते हैं कि भाजपा के जो नेता सचिवालय घेराव करने के लिए जा रहे हैं उसे जमकर पीटिये और हड्डी तोड़ डालिये उनका, ये लोगों को गुमराह कर रहे हैं. साथ ही इरफान अंसारी ने यह भी आरोप लगाया कि घेराव कार्यक्रम में ले जाने के लिए भाजपा के द्वारा प्रति व्यक्ति दो-दो हजार रुपये दिए जा रहे हैं.

विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा के नेता भोले-भाले युवाओं को उकसा कर कार्यक्रम में ले जा रहे हैं. अगर किसी तरह का लाठीचार्ज होती है, गोली चलती है तो नेता तो भाग खड़े होंगे. लेकिन परेशानी उन युवाओं को होगी, जिन्हें ये लोग बहला फुसलाकर ले गए हैं. अगर कहीं कोई अनहोनी हो गयी तो प्रभावित युवा ही इसका खामियाजा भुगतेंगे ना कि घेराव या प्रदर्शन करने वाले नेता.

दो-दो हजार रुपये देकर जुटाई भीड़ः बीजेपी के सचिवालय घेराव पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक इरफान अंसारी का दावा है कि उनके क्षेत्र के अल्पसंख्यक, आदिवासी, दलित वर्ग के जो युवा हैं, उन्हें भाजपा द्वारा दो-दो हजार रुपये देकर रांची ले जाया गया है. उन्होंने युवाओं से अपील किया कि आपकी भलाई करने वाले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं वो अभी संथाल परगना के दौरे पर आये हैं. वही आपको नौकरी देंगे, रोजगार देंगे इसलिए आप इन भाजपा नेता के बहकावे में ना आएं.

निशिकांत दुबे को सलाह- ट्रेन से क्यों, हवाई जहाज से ले जाइएः इरफान अंसारी इतने में ही नहीं रुके उन्होंने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को सलाह देते हुए कहा कि आप ट्रेन से क्यों ले जा रहे हैं लोगों को, यह केंद्र सरकार के शक्तियों का यह दुरुपयोग है, इससे यात्रियों को परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि हवाई जहाज भी तो आप ही लोगों का है आप इन सभी को हवाई जहाज से ले जाइए. इरफान अंसारी ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि सचिवालय का घेराव करके क्या होगा वहां तो अधिकारी बैठते हैं उन्हें तो एक दिन की छुट्टी मिल जाएगी. अगर आपको विरोध ही करना है तो अडानी-अंबानी के द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं उसका विरोध करें. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर अडानी के द्वारा बांग्लादेश बिजली भेजी जा रहा है, आप उनका विरोध कीजिए.

Last Updated : Apr 11, 2023, 7:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.