ETV Bharat / state

धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर प्रिंस खान के 6 गुर्गे गिरफ्तार - GANGSTER PRINCE KHAN

धनबाद पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने पूरी कार्रवाई की जानकारी दी.

gangster Prince Khan
गिरफ्तार अपराधियों के साथ पुलिसकर्मी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 27, 2024, 3:23 PM IST

धनबाद: गैंगस्टर प्रिंस खान के 6 गुर्गों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार सभी अपराधी हाल में हुई गोलीबारी की घटनाओं में शामिल रहे हैं. एसएसपी एचपी जनार्दन के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने यह सफलता हासिल की है. एसएसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को गिरफ्तारी की जानकारी दी.

एसएसपी ने बताया कि 26 दिसंबर को गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि प्रिंस खान गिरोह के कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर कहीं हत्या या गोलीबारी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद जिले में नाकेबंदी कर चेकिंग की गई. इस दौरान केंदुआडीह थाना अंतर्गत शिमलाबहाल पुल के पास स्विफ्ट डिजायर कार से अपराधी राजेश कुमार बधावन, अजय कुमार सिंह और सागर कुमार मल्लाह उर्फ ​​बिट्टू को हथियार, गोली, मोबाइल समेत कई अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया.

जानकारी देते धनबाद एसएसपी (ईटीवी भारत)

साथ ही कतरास थाना अंतर्गत निश्चितपुर रेलवे साइडिंग के पारा स्थान से गणेश गुप्ता और करण सिंह को मोटरसाइकिल से भागने के दौरान खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया. उनके पास से हथियार और गोली भी बरामद की गई. इसके साथ ही सूचना के आधार पर इनके एक अन्य सहयोगी प्रियेश कुमार सिंह को धनबाद बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने खुद को प्रिंस खान गिरोह का सदस्य बताया है. साथ ही उन्होंने 13 दिसंबर को बरवाअड्डा थाना अंतर्गत कुर्मीडीह में सीमेंट व्यवसायी चेतन महतो पर फायरिंग, 2 दिसंबर को तेतुलमारी थाना अंतर्गत रेलवे साइडिंग में फायरिंग तथा 19 दिसंबर को बलियापुर थाना अंतर्गत मार्शलिंग यार्ड में काम कर रहे मजदूर को प्रिंस खान के निर्देश पर गोली मारने की बात स्वीकार की है.

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गणेश गुप्ता भी शामिल है, जिसने वर्तमान में प्रिंस खान के निर्देश पर शूटर व अन्य संसाधनों की व्यवस्था कर सभी घटनाओं को अंजाम दिया है. गणेश गुप्ता 26 सितंबर को जमानत पर जेल से बाहर आया था. जेल से छूटते ही उसने संगठित तरीके से इन घटनाओं को अंजाम दिया. अब तक मिली जानकारी के अनुसार इसके विरुद्ध हत्या, लूट, रंगदारी व फायरिंग समेत विभिन्न धाराओं में 13 से अधिक मामले दर्ज हैं और यह जेल भी जा चुका है. इसके साथ गिरफ्तार अन्य अपराधियों पर पहले से ही विभिन्न धाराओं में कई मामले दर्ज हैं. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार करण सिंह को छोड़कर बाकी सभी पहले भी जेल जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

गैंगस्टर प्रिंस खान पर कसता शिकंजा, एटीएस ने आवास पर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई

धनबाद में हुई पुलिस की क्राइम मीटिंग, एसएसपी ने कहा- गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ एटीएस के साथ मिलकर होगी कार्रवाई

अजरबैजान में गिरफ्तार कुख्यात मयंक के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू, प्रिंस खान की तलाश

धनबाद: गैंगस्टर प्रिंस खान के 6 गुर्गों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार सभी अपराधी हाल में हुई गोलीबारी की घटनाओं में शामिल रहे हैं. एसएसपी एचपी जनार्दन के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने यह सफलता हासिल की है. एसएसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को गिरफ्तारी की जानकारी दी.

एसएसपी ने बताया कि 26 दिसंबर को गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि प्रिंस खान गिरोह के कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर कहीं हत्या या गोलीबारी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद जिले में नाकेबंदी कर चेकिंग की गई. इस दौरान केंदुआडीह थाना अंतर्गत शिमलाबहाल पुल के पास स्विफ्ट डिजायर कार से अपराधी राजेश कुमार बधावन, अजय कुमार सिंह और सागर कुमार मल्लाह उर्फ ​​बिट्टू को हथियार, गोली, मोबाइल समेत कई अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया.

जानकारी देते धनबाद एसएसपी (ईटीवी भारत)

साथ ही कतरास थाना अंतर्गत निश्चितपुर रेलवे साइडिंग के पारा स्थान से गणेश गुप्ता और करण सिंह को मोटरसाइकिल से भागने के दौरान खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया. उनके पास से हथियार और गोली भी बरामद की गई. इसके साथ ही सूचना के आधार पर इनके एक अन्य सहयोगी प्रियेश कुमार सिंह को धनबाद बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने खुद को प्रिंस खान गिरोह का सदस्य बताया है. साथ ही उन्होंने 13 दिसंबर को बरवाअड्डा थाना अंतर्गत कुर्मीडीह में सीमेंट व्यवसायी चेतन महतो पर फायरिंग, 2 दिसंबर को तेतुलमारी थाना अंतर्गत रेलवे साइडिंग में फायरिंग तथा 19 दिसंबर को बलियापुर थाना अंतर्गत मार्शलिंग यार्ड में काम कर रहे मजदूर को प्रिंस खान के निर्देश पर गोली मारने की बात स्वीकार की है.

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गणेश गुप्ता भी शामिल है, जिसने वर्तमान में प्रिंस खान के निर्देश पर शूटर व अन्य संसाधनों की व्यवस्था कर सभी घटनाओं को अंजाम दिया है. गणेश गुप्ता 26 सितंबर को जमानत पर जेल से बाहर आया था. जेल से छूटते ही उसने संगठित तरीके से इन घटनाओं को अंजाम दिया. अब तक मिली जानकारी के अनुसार इसके विरुद्ध हत्या, लूट, रंगदारी व फायरिंग समेत विभिन्न धाराओं में 13 से अधिक मामले दर्ज हैं और यह जेल भी जा चुका है. इसके साथ गिरफ्तार अन्य अपराधियों पर पहले से ही विभिन्न धाराओं में कई मामले दर्ज हैं. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार करण सिंह को छोड़कर बाकी सभी पहले भी जेल जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

गैंगस्टर प्रिंस खान पर कसता शिकंजा, एटीएस ने आवास पर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई

धनबाद में हुई पुलिस की क्राइम मीटिंग, एसएसपी ने कहा- गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ एटीएस के साथ मिलकर होगी कार्रवाई

अजरबैजान में गिरफ्तार कुख्यात मयंक के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू, प्रिंस खान की तलाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.