दुमकाः जिले में एक बार फिर रफ्तार ने कहर बरपाया है. दुमका के जरमुंडी थाना क्षेत्र के धमना गांव में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें जामताड़ा जिला के सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी गंगाराम मरांडी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना देर रात की है. वे बाइक से अपने कार्य क्षेत्र जामताड़ा से दुमका के रास्ते अपने घर गोड्डा जिले के पौड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बेनुकुट्टा गांव जा रहे थे.
ये भी पढ़ेंः Palamu Road Accident: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर
क्या है पूरा मामलाः दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकीनाथ-नोनीहाट मुख्य मार्ग में धमना जंगल के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 54 वर्षीय गंगाराम मरांडी की मौत हो गई. मृतक की जेब से निकले आईकार्ड से शव की पहचान गंगाराम मरांडी के तौर पर हुई. गंगाराम मरांडी जामताड़ा जिला के सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. वे मूल रूप से गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनुकट्टा गांव के रहने वाले थे.
क्या कहते हैं जरमुंडी थाना प्रभारीः घटना के संदर्भ में जरमुंडी थाना प्रभारी दयानंद साह ने बताया कि बीती रात गंगाराम मरांडी बाइक पर सवार होकर बासुकीनाथ - नोनीहाट के रास्ते अपने घर बेनुकट्टा गांव जा रहे थे. इसी दौरान धमना मोड़ के समीप घुमावदार मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वो सड़क किनारे पेड़ से जा टकराए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. उनकी जेब से आईकार्ड निकला जिससे शव की शिनाख्त हुई. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.