दुमकाः डीसी ने जिले के विजयपुर मुक्तिधाम का जायजा लिया. इस दौरान उपायुक ने यहां पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश मातहतों को दिए. उन्होंने मुक्तिधाम में साफ-सफाई और रंग रोगन के भी निर्देश दिए. साथ ही दाह संस्कार के लिए आने वाले लोगों के बैठने की व्यवस्था भी यहां करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-दुमका के विजयपुर मुक्तिधाम में सुविधाओं का अभाव, हादसे को खुलेआम न्योता
डीसी ने निरीक्षण के दौरान शौचालय-स्नानागार बनाने के भी निर्देश दिए, ताकि लोगों को कठिनाई न हो. उन्होंने मुक्तिधाम की देखरेख करने वाले कर्मचारियों से साफ-सफाई कराने और जगह-जगह पर डस्टबिन लगाने के लिए कहा. उपायुक्त ने बताया कि मुक्तिधाम में हाई मास्ट लाइट लगवाई जाएगी, ताकि रात्रि में आने वाले लोगों को कठिनाई न हो. उन्हें पर्याप्त रोशनी मिल सके.
विद्युत शवदाह-गृह की होगी स्थापना
उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही मुक्तिधाम में विद्युत शवदाह गृह की स्थापना कराई जाएगी. इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी भी मुक्तिधाम में प्रतिनियुक्त किया जाएगा जो व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का कार्य करेगा. साथ ही दाह संस्कार करने के लिए आने वाले लोगों को कठिनाई न हो, यह सुनिश्चित करेगा.
ईटीवी भारत ने उठाई थी मुक्तिधाम में सुविधाओं की कमी की समस्या
इससे पहले 26 अगस्त 2021 को ईटीवी भारत ने दुमका के विजयपुर मुक्तिधाम में सुविधाओं का अभाव, हादसे को खुलेआम न्योता शीर्षक से खबर प्रकाशित कर यहां समस्याओं की खबर प्रकाशित की थी. खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारी हरकत में आए और डीसी ने खुद अपनी टीम के साथ यहां के हालात का जायजा लिया और दिक्कतों को दूर करवाने के निर्देश दिए.