दुमकाः दुमका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी का मामला गर्माने लगा है. भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमल मरांडी ने इस मामले में इनोसेंट सोरेन के खिलाफ लिखित शिकायत की है. वहीं पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.
क्या है पूरा मामलाः झारखंड की राज्यपाल रह चुकीं द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निवार्चित होने पर एक तरफ झारखंड में खुशियां मनाईं जा रहीं हैं, सभी उन्हें अपने-अपने तरीके से बधाई दे रहे हैं तो अब एक विवाद भी सामने आ गया है. जानकारी के मुताबिक दुमका में भाजपा के कार्यकर्ता आशीष सिन्हा ने फेसबुक पर द्रौपदी मुर्मू की जीत पर बधाई संदेश पोस्ट किया था. इस पर इनोसेंट सोरेन नाम के प्रोफाइल से आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. यह युवक दुमका का ही रहने वाला बताया जा रहा है. इधर, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति पर अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ने लगा. इस पोस्ट के बाद दुमका भाजपा के कार्यकर्ता नगर थाने पहुंच गए और पुलिस को शिकायत दी.
भाजपा एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने दी शिकायतः थाने में भाजपा एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमल मरांडी ने थाना प्रभारी नितिश कुमार को इनोसेंट सोरेन के खिलाफ शिकायत दी. इसमें उसकी अभद्र टिप्पणी को लेकर कार्रवाई की मांग की. इस पूरे मामले पर नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि आवेदन हमने प्राप्त किया है. इस पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.