दुमका: कोविड-19 का पॉजिटिव केस देवघर में आने के बाद सीमावर्ती जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. स्वास्थय विभाग भी अलर्ट मोड में है. जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि देवघर के सारवां प्रखंड जहां पॉजिटिव केस मिला है, वहां का जो भी इलाका दुमका के जरमुंडी प्रखंड की सीमा को छूता है, वहां रहने वाले लोगों की स्वास्थय जांच कराई जाएगी, साथ ही उन लोगों का पता लगाया जाएगा जो संक्रमित व्यक्ति के गांव गए थे. उन पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.
सुरक्षा मापदंडों को किया जा रहा है सख्त
दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर जो सुरक्षा मापदंड है, उन्हें ज्यादा सख्त बनाया जा रहा है. सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. किसी ठोस कारण या पास के बिना किसी को सीमा के पार नहीं आने दिया जाएगा. इसके साथ ही सारवां का जो इलाका हमारे दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड की सीमा को छूता है, वहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की विशेष जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें-सरायकेला में उज्जवला योजना की हकीकत, चूल्हे के धुएं में कट रही महिलाओं की जिंदगी
क्या कहते हैं सिविल सर्जन
मामले में दुमका सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा ने बताया कि देवघर में पॉजीटिव केस मिलने के बाद उन्होंने सतर्कता बढ़ा दी है, साथ ही साथ उन्होंने जानकारी दी है कि अब तक दुमका से 56 लोगों का सैंपल जांच के लिए गया था, जिसमें 17 का रिपोर्ट अब तक प्राप्त हुआ है जो सभी नेगेटिव है.
रिपोर्ट आने में हो रही है देरी
बता दें कि कोरोना संदिग्ध का जो सैंपल जांच के लिए धनबाद जा रहा है उसका रिपोर्ट आने में काफी विलंब हो रहा है. लगभग 5 से 6 दिन के बाद ही रिपोर्ट प्राप्त हो रहा है. दुमका के सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा ने बताया कि धनबाद से ही पता चल पाएगा कि आखिरकार ऐसी स्थिति क्यों है. वैसे उन्होंने कहा कि दुमका में भी कोरोना संक्रमण के सैंपल की जांच की व्यवस्था की जा रही है.