दुमकाः प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव का धूमधाम से उद्घाटन हुआ. उद्घाटन झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर संथालपरगना प्रमंडल के आयुक्त लालचंद डाडेल, डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला , एसपी अंबर लकड़ा समेत कई अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. मलमास की वजह से इस वर्ष श्रावणी मेला दो माह तक चलेगा.
ये भी पढ़ेंः देवघर के राजकीय श्रावणी मेला की शुरुआत, मलमास के कारण दो महीने चलेगा मेला
देवघर-बासुकीनाथ-तारापीठ मिलाकर धार्मिक टूरिस्ट सर्किट बनेगाः इस अवसर पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि बासुकीनाथ के प्रति श्रद्धालुओं की असीम श्रद्धा है. दिनोंदिन भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है. ऐसे में इस क्षेत्र को काफी विकसित किया जा रहा है. वर्तमान में 200 करोड़ से अधिक की राशि से बासुकीनाथ के आसपास की सड़कें और अन्य आधारभूत संरचना तैयार किए जा रहे हैं ताकि जो भी श्रद्धालु आये उन्हें बेहतर अहसास हो. उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज-देवघर-बासुकीनाथ और तारापीठ सभी तीर्थस्थलों को मिलाकर एक धार्मिक टूरिस्ट सर्किट को विकसित करने की दिशा में कार्य चल रहे हैं. जो जल्द धरातल पर नजर आएगा. इससे इस क्षेत्र का विकास होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. कृषि मंत्री ने कहा कि बासुकीनाथ जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में पड़ता है, लेकिन अब यह क्षेत्र काफी विकसित हो रहा है. यह मेला जो 02 किलोमीटर के क्षेत्र में लगता था उसका क्षेत्र अब 10 किलोमीटर के आसपास हो चुका है. ऐसे में जरमुंडी प्रखंड को जरमुंडी अनुमंडल का दर्जा दिलाने की दिशा में भी सरकार कार्य कर रही है.
सभी कर्मी जिम्मेदारी पूर्वक निभाएं ड्यूटीः इस मौके पर संथाल परगना के आयुक्त लालचंद डाडेल ने कहा कि प्रशासन ने इस मेला की काफी अच्छी तैयारी की है ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिले. उन्होंने मेला में प्रतिनियुक्त कर्मियों से आह्वान किया कि आप काफी बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेदारी निभाएं ताकि आने वाले श्रद्धालु अच्छा अनुभव लेकर अपने घर लौटे.