दुमका: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने झारखंड में बालू उठाव पर रोक लगा रखी है. लेकिन जिले में इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. मयूराक्षी नदी से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का उठाव हो रहा है और जिला प्रशासन सुस्त दिख रहा है.
दुमका और जामा प्रखंड को जोड़ने वाले मयूराक्षी नदी पर बने नोनीहथवारी पुल के नीचे से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का उठाव धड़ल्ले से हो रहा है. अवैध रूप से हो रहे बालू का उठाव पर पुलिस प्रशासन भी सुस्त नजर आ रहा है. बालू के अवैध कारोबारी बिना रोक टोक के बालू का उठाव कर रहे हैं.
इस संबंध में जब दुमका चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज घोष से बात की गई तो इन्होंने कहा कि एनजीटी ने बालू उठाव पर रोक लगा रखी है, इसके बावजूद बालू का अवैध कारोबार गैरकानूनी तरीके से हो रहा है. ऐसे बालू माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. जिले के पंचायत प्रतिनिधियों का बालू के अवैध उठाव पर नाराजगी है. हिजला पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विनोद शास्वत इसके लिए प्रशासन और पुलिस को जिम्मेदार बताते हैं.
ये भी पढ़ें:- मंदी की मार झेल रहे टाटा मोटर्स से आई अच्छी खबर, दुर्गा पूजा के अवसर पर कर्मचारियों को 12.9% बोनस देगी कंपनी
बालू के हो रहे अवैध कारोबार पर दुमका एसपी वाईएस रमेश ने कहा कि उन्हें भी बालू के उठाव की जानकारी मिली है. इसके लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. जो केवल अवैध रूप से बालू उठाव करने वाले ट्रैक्टर और कारोबारियों पर कार्रवाई करेगी.