दुमकाः एनजीटी की रोक के बावजूद झारखंड में नदी घाटों से अवैध बालू खनन (Illegal sand mining in Dumka) एवं ढुलाई का काम रूक नहीं रहा है. इसका खुलासा जरमुंडी अंचल अधिकारी राजकुमार प्रसाद की कार्रवाई से हुई है. अंचल अधिकारी राजकुमार प्रसाद ने नोनीहाट के पास से अवैध बालू परिवहन कर रहे बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. अंचल अधिकारी ने ट्रैक्टर को हंसडीहा थाना पुलिस को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें-Video देखिए, एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते माफिया, जमकर हो रहा बालू का उठाव
सीओ ने बताया कि गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी के दौरान नोनीहाट के समीप मुख्य सड़क पर अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर मिला, जिसे रोकने का प्रयास किया गया. इस दौरान ट्रैक्टर चालक सड़क किनारे पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. उसके बाद हंसडीहा थाना पुलिस को सूचना देकर ट्रैक्टर को पुलिस को सौंप दिया गया. साथ ही अवैध उत्खनन एवं परिवहन से संबंधित सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है. जरमुंडी सीओ की कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मचा है.
बता दें कि एनजीटी के रोक के बावजूद भी जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में कई बालू घाटों से अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है. इसके अलावा जगह-जगह बालू डंप किया जा रहा है. हरिपुर बालू घाट, सिमरा बालू घाट, सुखजोरा बालू घाट, झखिया बालू घाट में दिन के उजाले में ही बेखौफ होकर बालू माफिया बालू उठाव कराते हैं.