दुमकाः जिले के पथरिया गांव में गोविंद दास के घर अचानक आग लग गई. इसमें 66 वर्षीय बुजुर्ग गृह स्वामी गोविंद दास जिंदा जल गए. घर का सामान भी जल गया. आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है. सूचना पर प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पुहंचे और मौका मुआयना किया.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में रीफिलिंग के दौरान लगी आग में दो झुलसे, गैस सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी
बता दें कि पथरिया गांव में गोविंद दास का फूस एवं खपरैल का मकान था. इसमें अचानक आग लग गई, जल्द ही लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा घर आग की चपेट में आ गया. इसी बीच गृह स्वामी गोविंद दास को घर के भीतर कागजात और नगद रुपये होने की याद आई और वह बिना सोचे समझे जलता हुए घर में प्रवेश कर गया और इसी से इतनी बड़ी घटना घट गई. हादसे से गांव में चीख पुकार मच गई. लेकिन कोई कुछ कर नहीं सका.बताया जा रहा है घर में रखे 80 हजार रुपये जलकर राख हो गए.
हादसे के करीब दो घंटे बाद दुमका से पहुंची दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ दयानंद जायसवाल, थाना प्रभारी अनुज यादव मौके पर पहुंचे. इधर घटना की सूचना के घंटों बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से लोगों में आक्रोश देखा गया.