दुमका: झामुमो नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन दुमका पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने चुनाव के बाद चकनाचूर हो जाएंगे.
लोकसभा चुनाव की तारीख जितनी नजदीक आ रही है प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ती जा रही है. पक्ष हो या विपक्ष सभी एक दूसरे पर हमला कर अपने आपको जनता के बीच सबसे बेहतर साबित करने में लगे हुए हैं.
हेमंत सोरेन ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में विरोधी दल का कुनबा ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएगा. जब उनसे पत्रकारों ने शिबू सोरेन का लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि निश्चित रूप से गुरुजी चुनाव लड़ेंगे. कुछ लोग षड्यंत्र कर इस संबंध में गलत अफवाह फैला रहे हैं.
वहीं हेमंत सोरेन पहले 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मामले में दुमका कोर्ट पहुंचे थे, जहां सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने उन्हें रिहा कर दिया.