दुमकाः झारखंड में जो मौजूदा राजनीतिक स्थिति बन रही है, उससे राजधानी और मुख्यमंत्री आवास में काफी हलचल है. इसका असर उपराजधानी दुमका में भी देखा जा रहा है. रांची मुख्यमंत्री आवास पर फोकस बढ़ने से झामुमो के गढ़ दुमका, जहां के खिजुरिया गांव में शिबू सोरेन का आवास है वहां सन्नाटा पसर गया है. हालांकि जेएमएम नेताओं का कहना है कि वे हर परिस्थिति से निपटने को तैयार हैं.
ये थी गुरुजी के आवास की परंपराः दुमका के हवाई अड्डा रोड पर स्थित खिजुरिया गांव स्थित गुरुजी के आवास पर आम दिनों में झामुमो कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहता है. लेकिन वर्तमान समय में यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. एक भी शख्स आसपास नजर नहीं आ रहा है.
सोरेन परिवार की ओर से आम दिनों में यह व्यवस्था की गई है कि कोई व्यक्ति यहां अपनी समस्या से संबंधित आवेदन लेकर आता है तो उस आवेदन को रिसीव किया जाता है. लेकिन अभी कोई नजर नहीं आ रहा है.
गुरुजी के छोटे पुत्र बसंत सोरेन जो दुमका के विधायक हैं, उनके खिलाफ भी ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामला भारत चुनाव आयोग में लंबित है और 29 अगस्त को उस पर सुनवाई होनी है. कुल मिलाकर जो भी निर्णय आएगा दुमका में उसका व्यापक असर पड़ना स्वाभाविक है. इसको लेकर लोगों को झारखंड के झंझावात पर नजर गड़ी हुई है. चारों तरफ बेचैनी, घबराहट और क्या होगा सोच का साया है.
ये भी पढ़ें-Video, लगेज के साथ सीएम हाउस पहुंचे यूपीए के नेता
क्या कहते हैं झामुमो नेताः ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले को लेकर वर्तमान में झारखंड सरकार और सीएम हेमंत सोरेन को लेकर जो हालात बने हुए हैं. उसे लेकर झामुमो के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिंह (दुमका बार एसोसिएशन के अध्यक्ष) का कहना है कि सारी परिस्थितियों पर हमारी नजर है, जो भी डिसीजन आएगा उसका हम लोग सामना करेंगे.
विजय कुमार सिंह का कहना है कि अगर आवश्यकता पड़ी तो न्यायालय भी जाएंगे. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि लंबे समय से भाजपा हमारी सरकार को अस्थिर करने में लगी हुई है और इसमें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की बड़ी भूमिका है. सांसद निशिकांत दुबे की अनर्गल बयानबाजी की वजह से भाजपा की को भी नुकसान हो रहा है.
क्या कहती हैं विधायक सीता सोरेनः दुमका के जामा विधानसभा की विधायक सीता सोरेन ने कहा कि हम लोग एकजुट हैं. जो समस्या सामने दिख रही है उसका डटकर मुकाबला करेंगे.
ये भी पढ़ें-भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा, संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाने वाले सीएम करने लगे रिसोर्ट पॉलिटिक्स
दुमका झामुमो का मजबूत किलाः बता दें कि दुमका झामुमो का मजबूत किला रहा है. पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन यहां से आठ बार सांसद रहे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी दो बार दुमका विधानसभा सीट जीत चुके हैं.
वर्तमान समय में सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन यहां से विधायक हैं. जामा से हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन लगातार तीन बार से एमएलए बन रहीं हैं. वहीं शिकारीपाड़ा क्षेत्र से झामुमो के नलिन सोरेन तो लगातार सात बार से जीत रहे हैं.
कुल मिलाकर देखा जाए तो झामुमो की राजनीति का एक बड़ा केंद्र दुमका है. ऐसे में यह स्वाभाविक है कि अगर सोरेन परिवार किसी परेशानी में है तो दुमका में यह साफ परिलक्षित होगा.