दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका के शहरी क्षेत्र की सड़कें भले ही चकाचक हो, लेकिन शहर से सटे ग्रामीण इलाकों की स्थिति बदहाल है. शहरी क्षेत्र से सटे दुधानी, कुरुवा, घाट रसिकपुर, नेपुरपहाड़ी जैसे आधा दर्जन से अधिक गांव में सड़कों की स्थिति बदतर है. सड़कें गड्डों का रूप ले चुकी हैं. बारिश के मौसम में पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दूसरी ओर रेलवे स्टेशन के पीछे नेतुरपहाड़ी गांव में शहर का कचरा डंप कर देने की वजह से गांव का स्वच्छ वातावरण दूषित हो चुका है. ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों के जन्म लेने की चिंता सताती है.
ग्रमीणों का क्या है कहना
शहर से बिल्कुल पास के इन ग्रामीण इलाकों में सड़क की दयनीय स्थिति से लोग परेशान हैं. उनका कहना है कि आवागमन में मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, दुर्घटना की संभावना भी हमेशा बनी रहती है. वे चाहते हैं कि सरकार अविलंब इस दिशा में पहल करे और इन सड़कों और अन्य समस्याओं का समाधान करें.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: बोकारो विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो
क्या कहती हैं मुखिया
दुमका के कुरुवा पंचायत की मुखिया निर्मला पुतुल ने प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हुए कहा कि हमेशा हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार होता आ रहा है. विकास की जो निधि है वह हमें पर्याप्त मात्रा में नहीं दी जाती. जिस वजह से विकास सही तरीके से नहीं हो पाता.