दुमका: झारखंड में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया (Protest in Dumka). यह धरना प्रदर्शन प्रखंड मुख्यालय जरमुंडी के समक्ष किया गया. इस दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने की कसम खाई (Nishikant Dubey attacked Hemant Soren). धरना उपस्थित लोगों के संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि 'आज मैं बाबा बासुकीनाथ की धरती में कसम खाकर कह रहा हूं कि अगर मैं सांसद हूं, अगर भाजपा कार्यकर्ता हूं, और अगर जेएमएम मेरी हत्या न करवाए तो मैं सोरेन परिवार का वजूद दुमका ही नहीं पूरा झारखंड से खत्म कर दूंगा.'
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन को दूसरी बार ईडी ने भेजा समन, 17 नवंबर को बुलाया
सोरेन परिवार का चारागाह है दुमका जिला: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मैंने कार्यक्रम की शुरुआत दुमका जिला से ही की है क्योंकि दुमका जिला सोरेन परिवार का चारागाह है और भ्रष्टाचार की गंगोत्री है. सांसद ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त झारखंड सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए राज्य की सभी प्रखंड मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बाबा बासुकीनाथ की सौगंध खाकर कहा कि जब तक सोरेन परिवार के एक-एक सदस्य को जेल नहीं भेज दूंगा, तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा. उसके लिए चाहे हेमंत सरकार मुझ पर जितने चाहे केस कर सकती है.
संथाल परगना में सोरेन परिवार की 2 हजार करोड़ की अवैध प्रॉपर्टी: निशिकांत दुबे ने सोरेन परिवार पर जमकर हमला बोला और कहा कि सिर्फ संथाल परगना में ही सोरेन परिवार की लगभग डेढ़ हजार से 2 हजार करोड़ की अवैध प्रॉपर्टी है. जिनके बारे में ना तो इनकम टैक्स विभाग को जानकारी दी गई है ना ही निर्वाचन आयोग को. उन्होंने कहा इस संबंध में लोकपाल में मैंने पीआईएल दाखिल किया है. जांच होने के बाद सच सामने आ जाएगा.
वर्तमान झारखंड सरकार का विनाश निश्चित: निशिकांत दुबे ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार का विनाश निश्चित है और इस भ्रष्टाचारी सरकार के समूल विनाश के बाद ही मैं दम लूंगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश ना करें. हम लोग गोली बारूद से डरने वाले नहीं हैं, ना ही जेल जाने से डरते हैं, हमारे ऊपर 37 केस हैं. फिर भी हम निडर और निर्भीक होकर घूमते हैं और सरकार का विरोध करते हैं.