दुमका: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर की रहने वाली एक युवती ने मसानजोर डैम में कूदकर जान देने का प्रयास किया. युवती को छलांग लगाते देखने के बाद मौके मौजूद दो युवक ने अपनी जान की परवाह किये बिना डैम में कूदकर युवती को बचाया.
जानकारी के अनुसार आत्महत्या का प्रयास करने वाली युवती का नाम यशोदा है. उसकी उम्र लगभग 25 साल बताया जा रहा है. यशोदा बंगाल के दुर्गापुर की रहने वाली है. बताया जाता है कि वह अपने सहयोगी के साथ मसानजोर घूमने आई थी, जहां किसी बात पर वो उससे उलझ गई. इसी में यशोदा ने पानी में छलांग लगा दी.
इसे भी पढ़ें:- ETV BHARAT IMPACT: कोसियारी नदी को बचाने के लिए आगे आई DC राजेश्वरी बी, दोषियों पर होगी कार्रवाई
डैम के पास मौजूद सागर राणा और एंथोनी सोरेन की तत्परता से युवती की जान बच गई.