दुमका: बाल सुधार गृह से चार किशोर फरार हो गए हैं. इन चारों के नाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में सितम्बर 2017 में हुए एक गैंगरेप के मामले में आया था, जिस मामले के 11 बालिग आरोपियों को कोर्ट ने इसी माह आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
फरार किशोर पर नाबालिग होने के कारन मामला अलग से चल रहा है, इन चारों के भाग जाने से पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. एसपी, एसडीएम सहित कई अधिकारी सम्प्रेक्षण गृह पहुंच कर जांच की. चारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
सम्प्रेक्षण गृह के गृहपति दिनेश महतो ने बताया बीती मध्य रात्रि में ये सभी बाथरूम के ईट को उखाड़ कर बाहर निकल गए और डाईनिंग टेबल को दीवार के पास लाकर बाउंड्री वॉल को पार कर फरार हो गए. इसकी सूचना मुफस्सिल थाने को दी गई है. इससे पहले भी इन चारों में से तीन यहां से भाग गए थे, जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार किया था.